11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल तक चूके तो नये सत्र में नहीं कर पायेंगे बीएड

19 जून तक ऑनलाइन भरे जायेंगे फॉर्म, 15 जुलाई को टेस्ट 12 जुलाई को एनओयू की वेबसाइट पर इसका एडमिट कार्ड होगा जारी पटना : राज्यस्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बीएड) 15 जुलाई को होनी है. 19 जून यानी मंगलवार तक ऑनलाइन आवेदन करना है. अगर मंगलवार तक आवेदन नहीं करते हैं, तो नये सत्र […]

19 जून तक ऑनलाइन भरे जायेंगे फॉर्म, 15 जुलाई को टेस्ट
12 जुलाई को एनओयू की वेबसाइट पर इसका एडमिट कार्ड होगा जारी
पटना : राज्यस्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बीएड) 15 जुलाई को होनी है. 19 जून यानी मंगलवार तक ऑनलाइन आवेदन करना है. अगर मंगलवार तक आवेदन नहीं करते हैं, तो नये सत्र में बीएड में नामांकन नहीं ले पायेंगे. क्योंकि, राज्यस्तरीय परीक्षा के बिना अगर कोई भी कॉलेज बीएड कराने का दावा बिहार में करता है, तो वह वैध नहीं होगा.
इस परीक्षा में अल्पसंख्यक कॉलेजों को भी शामिल होना है और उन्हें दी गयी छूट को भी समाप्त कर दिया गया है. 12 जुलाई को एनओयू की वेबसाइट पर इसका एडमिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा. छात्र अपना प्रवेशपत्र डाउनलोड कर पायेंगे. अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसकी दो प्रिंटआउट करा लें. फोटो वहीं होना चाहिए, जो आवेदन के टाइम अपलोड किया गया था.
120 अंकों की होगी परीक्षा : परीक्षा दो घंटे की होगी. 120 अंकों के 120 बहुविकल्पी प्रश्न दिये जायेंगे. प्रत्येक प्रश्न में चार उत्तर होंगे जिसमें सही उत्तर चुन कर ओएमआर शीट में चिह्नित करना होगा. इसके लिए ब्लू या ब्लैक बॉल पेन का प्रयोग ही किया जा सकता है. विषय के अनुसार विस्तृत सिलेबस के लिए छात्र वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं.
दूसरा पाठ्यक्रम कर रहे हैं तो न करें आवेदन
एनओयू के रजिस्ट्रार एसपी सिन्हा ने कहा कि अगर कोई छात्र कहीं किसी विश्वविद्यालय से किसी पाठ्यक्रम में पहले से नामांकित है, तो वह फॉर्म नहीं भरे या फिर उसे वहां से नाम कटवा कर फाॅर्म भरना होगा. दरअसल छात्रों को काउंसेलिंग के समय अपना माइग्रेशन प्रस्तुत करना होगा. यूजीसी के नियमानुसार एक समय में एक साथ कोई भी दो पाठ्यक्रम नहीं कर सकते हैं. ऐसा करने पर दोनों ही डिग्रियां अवैध हो जायेंगी.
डिस्टेंस के लिए डिस्टेंस मोड लिंक पर ही भरें फॉर्म
रजिस्ट्रार ने कहा कि ऐसी शिकायत आ रही है कि डिस्टेंस मोड में नामांकन के इच्छुक रेगुलर के लिए और रेगुलर मोड में नामांकन के इच्छुक छात्र डिस्टेंस लिंक पर जाकर फॉर्म भर दे रहे हैं. इसलिए वे ध्यान देकर ही फॉर्म भरें अन्यथा उन्हें काउंसेलिंग में परेशानी हो सकती है.
सीबीएसई : कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन 21 तक
पटना. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) में 10वीं व 12वीं की कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन की अंतिम तिथि 21 जून है. बोर्ड के अनुसार रेगुलर विद्यार्थी इस तिथि तक प्रति विषय 200 रुपये शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बोर्ड ने विलंब शुल्क के साथ आवेदन के लिए दो स्लैब जारी किये हैं. इसके अनुसार 22 से 27 जून तक 1000 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन किया जा सकता है. जबकि 28 से 30 जून तक 5000 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन किया जा सकेगा. प्राइवेट विद्यार्थियों के लिए भी आवेदन की तिथि व स्लैब समान है. उन्हें शुल्क के रूप में प्रति विषय 200 रुपये के साथ 55 रुपये पोस्टल चार्ज का भी भुगतान करना होगा.
केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा का आवेदन 22 से
पटना. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) आगामी 16 सितंबर को 11वीं केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का आयोजन करेगा. बोर्ड की ओर से बताया गया है कि परीक्षा के लिए 22 जून से ऑनलाइन आवेदन आरंभ होगा. आवेदन की अंतिम तिथि 19 जुलाई है. 21 जुलाई की दोपहर 3:30 बजे तक परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा. इससे पूर्व बोर्ड की ओर से परीक्षा से संबंधित बुलेटिन जारी कर दी गयी है. बुलेटिन में परीक्षा, पाठ्यक्रम, योग्यता, परीक्षा शुल्क, महत्वपूर्ण तिथियां आदि शामिल हैं. देश भर में 92 शहरों में परीक्षा का आयोजन किया जायेगा.
पटना. पटना विश्वविद्यालय में स्नातक एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. अभी बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए व बॉयोटेनोलाॅजी का रिजल्ट जारी किया गया है. बाकी अन्य रिजल्ट भी जल्दी जारी किये जायेंगे. कॉलेजों के द्वारा जल्द ही काउंसेलिंग की तिथियों की घोषणा भी कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें