13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूस मेरी कर्मभूमि लेकिन पटना मेरी पुण्य भूमि : अभय कुमार सिंह

नितिश पटना : बेशक, पटना के सपूत अभय सिंह रूस में अब राजनेता बन गये हैं,लेकिन पटना शहर की जीवंतता उनके जेहन में हमेशा कायम रहती है. प्रभात खबर से विशेष बातचीत के दौरान उन्होंने पटना के बोरिंग रोड का जिक्र किया. सहपाठियों के साथ यहां पर घूमते हुए बातचीत करना बेहद अच्छा लगता है. […]

नितिश
पटना : बेशक, पटना के सपूत अभय सिंह रूस में अब राजनेता बन गये हैं,लेकिन पटना शहर की जीवंतता उनके जेहन में हमेशा कायम रहती है. प्रभात खबर से विशेष बातचीत के दौरान उन्होंने पटना के बोरिंग रोड का जिक्र किया. सहपाठियों के साथ यहां पर घूमते हुए बातचीत करना बेहद अच्छा लगता है. पटना जीवंत शहर है. बेशक, मैं रूस में हूं. कुर्स्क मेरी कर्म स्थली है. अलबत्ता भारत और बिहार मेरी पुण्य भूमि है. भला उसे कैसे भुलाया जा सकता है.
रूस में विधायक बने अभय बोले लोगों ने सिर्फ काम के प्रति मेरा समर्पण देखा, साथ ही राजनीतिक प्रतिबद्धता भी देखी
रूस के कुर्स्क प्रांत के डेप्यूतात (भारतीय राज्यों के विधानसभा प्रतिनिधियों के समकक्ष) में वह अपनी जीत के संदर्भ में बताते हैं कि मुझसे रूसी प्रेम करते हैं. मुझे 75 फीसदी वोट मिले. यह बड़ी बात है.
मुझे रूस खासतौर पर कुर्स्क के मतदाताओं पर गर्व है कि लोगों ने सिर्फ काम के प्रति मेरा समर्पण देखा. लोगों ने मेरी राजनीतिक प्रतिबद्धता देखी. उन्होंने कहा कि रूस में सबसे लोकप्रिय नेता पुतिन हैं. उन्होंने बताया कि मैं रूस में मिली राजनीतिक सफलता की खुशी भारत के साथ साझा करना चाहता था, इसके लिए भारतीय दूतावास से फरवरी 2018 में टाइम भी मिल गया था. अफसोस मेरी मां चल बसीं. मैं ऐसा नहीं कर सका़ उन्होंने कहा कि मैं जल्दी ही पटना आऊंगा.
अभय कुमार सिंह का आवास पटना में बोरिंग केनाल रोड पर है. उन्होंने बताया कि उन्हें स्कूल के दिन बहुत याद आते हैं. मैं स्कूल के सहपाठियों को बहुत मिस करता हूं. उन्होंने बड़े उत्साह से कहा कि वह हमेशा ही पटना आते हैं.अपने तमाम परिजनों और सहपाठियों से मिलते हैं.
उन्होंने कहा कि वे लोयला के पूर्ववर्ती छात्रों के वाट्सएप ग्रुप से भी जुड़े है. जानकारी हो कि उन्होंने लोयला हाईस्कूल पटना से 1988 में मैट्रिक की परीक्षा पास की थी. उन्हें अभी भी याद है कि वे स्कूल में येलो ग्रुप में थे.
उन्होंने बताया कि मेरे बैच के कई सहपाठी पटना में ही सरकारी विभागों में अच्छे पदों पर है. कई सहपाठी बिजनेस मैन भी है. हरि निवास कॉम्पलेक्स के बिजनेस मैन चंद्र विजय भी उनके बारे में बताते है कि वह जब भी पटना आता है तो मेरी दुकान पर अवश्य आता है. उसका रहन-सहन सादगी भरा है. कोई भी नहीं कह सकता है कि वह कुर्स्क प्रांत का डेप्यूतात (विधायक) है. वह तीन माह पहले भी पटना आया था. इस दौरान स्कूल की यादें ताजा हुईं थीं.
स्कूल से जुड़े लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं
पूर्ववर्ती छात्र के रूस में विधायक बनने पर स्कूल के शिक्षकों, स्कूल के छात्रों व पूर्ववर्ती छात्रों में काफी खुशी है. जानकारी मिलते ही स्कूल से जुड़े लोग अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. यह हमारे लिये काफी गर्व की बात है. हम छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ देश विदेश की राजनीति को लेकर अवेयर करते रहते हैं. हम अभय सिंह को इसके लिए बधाई देते हैं उन्होंने स्कूल का नाम रोशन किया है.
मैथ्यू पीएम, लोयला स्कूल के शिक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें