Advertisement
पटना : लालू का जेल से जारी संदेश पढ़ा, मोदी विरोधी लहर को बांधने में जुटीं राजद की महिला कार्यकर्ता
लालू का जेल से जारी संदेश पढ़ाने को हर बूथ पर दे रहीं दस्तक पटना : 2019 के लोकसभा चुनाव का बिगुल भले ही नहीं बजा है, लेकिन राजद की महिला कार्यकर्ता मोदी विरोधी लहर को बांधने में जुट गयी हैं. वो हर बूथ पर दस्तक दे रही हैं. मोदी सरकार में 2014 के वादों […]
लालू का जेल से जारी संदेश पढ़ाने को हर बूथ पर दे रहीं दस्तक
पटना : 2019 के लोकसभा चुनाव का बिगुल भले ही नहीं बजा है, लेकिन राजद की महिला कार्यकर्ता मोदी विरोधी लहर को बांधने में जुट गयी हैं. वो हर बूथ पर दस्तक दे रही हैं. मोदी सरकार में 2014 के वादों के पूरा न होने से खफा महिला मतदाताओं को राजद के पक्ष में करने की कोशिश कर रही हैं. प्रदेश स्तर पर हर दिन के टास्क की माॅनीटरिंग की जा रही है.
राजद मोदी विरोधी एक भी वोटर को अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहता है. इसके लिए तेजस्वी प्रसाद यादव ने एक बूथ, दस यूथ की जो रणनीति बनायी थी. राजद महिला प्रकोष्ठ इसमें वह भूमिका निभा रहा है, जो युद्ध के दौरान सेना की लड़ाकू टुकड़ी के लिए इंजीनियरिंग और सिग्नल कोर निभाता है. राजद महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष आभा लता ने प्रभात खबर को बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए हमने हाल में ही सभी 38 जिलों में महिला जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की है.
जिला अध्यक्षों को टास्क दिया गया है कि जिलों में एक भी बूथ नहीं बचना चाहिए. हर बूथ स्तर पर लोगों से संपर्क करना है. महिला कार्यकर्ताओं को मोदी सरकार के काम से नाराज महिला वोटरों से संवाद कर उन्हें राजद का समर्थक बनाना है. वोटरों को प्रभावित करने के लिए लालू प्रसाद द्वारा जेल में रहकर दिये गये संदेश को पढ़ाने के लिए पार्टी की महिला कार्यकर्ता हर बूथ पर दस्तक दे रही हैं.
मुद्दाें से महिला वोटरों को रिझाने की कोशिश
– फ्री गैस कनेक्शन की घोषणा, लेकिन अब चुकानी पड़ रही कीमत.
– वृद्धावस्था पेंशन, राशन-केरोसिन की मात्रा और खराब गुणवत्ता.
– राजद उनके लिए बेहतर पार्टी क्यों है, लालू प्रसाद का संदेश.
राज्य कार्यकारिणी ने बढ़ा दी अपनी सक्रियता : राजद
महिला प्रकोष्ठ कार्यकारिणी ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. प्रकोष्ठ की अध्यक्ष आभा लता ने बताया कि राज्य के प्रत्येक प्रखंड पर हमारी कार्यकारिणी गठित हो रही है.
प्रकोष्ठ की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव, प्रवक्ता आदि पदाधिकारी प्रतिदिन जिलाध्यक्षों से बात करते हैं. अभियान में कहां क्या स्थिति है, क्या और करना है, यह फीडबैक लेकर हर दिन की रणनीति तैयार की जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement