Advertisement
गीले कचरे से बाइक फिसली व सिपाही बीच सड़क पर गिरा, स्कॉर्पियो ने कुचला, मौत
कचरा प्रबंधन में लापरवाही जिंदगी पर पड़ी भारी पटना : नगर निगम की कचरा प्रबंधन में बरती गयी लापरवाही पटना पुलिस के जवान की जिंदगी पर भारी पड़ गयी. दरअसल शनिवार की देर रात क्यूआरटी के दो जवान निरंजन कुमार और प्रेम कुमार एक बाइक से गश्त में निकले थे. इनकी ड्यूटी शनिवार की रात […]
कचरा प्रबंधन में लापरवाही जिंदगी पर पड़ी भारी
पटना : नगर निगम की कचरा प्रबंधन में बरती गयी लापरवाही पटना पुलिस के जवान की जिंदगी पर भारी पड़ गयी. दरअसल शनिवार की देर रात क्यूआरटी के दो जवान निरंजन कुमार और प्रेम कुमार एक बाइक से गश्त में निकले थे.
इनकी ड्यूटी शनिवार की रात 12 बजे से रविवार की सुबह 7 बजे तक की थी. गश्ती के दौरान दोनों चितकोहरा से अनिसाबाद की ओर जा ही रहे थे कि सड़क पर नाले से निकाल कर रखे गये गीले कचरे में फंसकर उनकी बाइक फिसल गयी और वे बीच सड़क पर गिर गये. पीछे से आ रही स्काॅर्पियो ने कुचल दिया.
इसमें निरंजन (38 वर्ष) की मौत हो गयी और प्रेम कुमार की हालत नाजुक बनी हुई है. दुर्घटना के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया, फिर शव को पुलिस लाइन में लाया गया, जहां राजकीय सम्मान के साथ उसे अंतिम सलामी दी गयी. इस दुर्घटना में नगर निगम की लापरवाही साफ तौर पर सामने आयी है.
निरंजन को मिला था बेस्ट सिपाही का अवार्ड : पटना पुलिस ने इस हादसे में एक ऐसे जवान को खो दिया है गश्त के दौरान काफी सक्रिय रहता था और उसका नेटवर्क काफी अच्छा था. हाल ही में पुलिस सप्ताह कार्यक्रम में निरंजन को बेस्ट सिपाही का अवार्ड दिया गया था. एसएसपी ने ही अवार्ड दिया था.
एसएसपी ने निरंजन के मासूम बेटे के कंधे पर रखा हाथ, भावुक हुए परिजन
पुलिस लाइन में राजकीय सम्मान के दौरान पूरा माहौल गमगीन था. मृतक के परिजनों के आंसू थमने के नाम नहीं ले रहा था. मृतक निरंजन का मासूम बेटा (6 वर्ष) बिल्कुल ध्यान से पिता के शव को देख रहा था. ताबूत में रखे शव को सब लोग श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे थे.
इसी बीच एसएसपी मनु महाराज की नजर मृतक के बेटे पर पड़ी. वह उसके पास पहुंचे, उसके कंधे पर हाथ रख सांत्वना दिया. इस पर परिजन भावुक हो गये. इस दौरान एसएसपी के अलावा सिटी एसपी सेंट्रल अमरकेश दारपीनेनी और पुलिस लाइन के डीएसपी मो मसलेउद्दीन सहित वहां मौजूद पुलिस वालों ने सलामी दी.
निर्देश के बावजूद नहीं हटाया जा रहा सिल्ट
निगम क्षेत्र में नाला उड़ाही कार्य में नाले से सिल्टनिकल सड़क किनारे ही फेंक रहा है. इस सिल्ट को तीन दिनों में हटा देना है. लेकिन, अंचल के अधिकारी सिल्ट हटाने में कोताही कर रहे है. नगर आयुक्त ने सख्त निर्देश दिया था कि तीन दिनों में रह हाल में सिल्ट का उठाव सुनिश्चित कर लें.
इसके बावजूद अंचल अधिकारी सिल्ट हटाने में नाकाम हैं. इसी सिल्ट की वजह से शनिवार की रात्रि में पटना पुलिस के एक जवान को जान गंवानी पड़ी. इसके बावजूद रविवार को दर्जनों जगहों पर सड़क किनारे सिल्ट गिरा पड़ा दिखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement