Advertisement
गांव-गांव जाकर लगायेंगे चौपाल
जिलाधिकारी ने आत्मा के परियोजना निदेशक को दिया निर्देश पटना : अब किसानों को उनके गांव में ही बेहतर कृषि की जानकारी मिलेगी. किस बीज का कब प्रयोग किया जाये, किस विधि का प्रयोग कब होगा, उन्नत कृषि कैसे होगी. इसके अलावा सरकार की तरफ से जो योजनाएं चलायी जा रही हैं, मसलन किसान क्रेडिट […]
जिलाधिकारी ने आत्मा के परियोजना निदेशक को दिया निर्देश
पटना : अब किसानों को उनके गांव में ही बेहतर कृषि की जानकारी मिलेगी. किस बीज का कब प्रयोग किया जाये, किस विधि का प्रयोग कब होगा, उन्नत कृषि कैसे होगी. इसके अलावा सरकार की तरफ से जो योजनाएं चलायी जा रही हैं, मसलन किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना की पूरी जानकारी दी जायेगी. इसके लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर हर पंचायत में चौपाल लगायी जायेगी.
बुधवार को डीएम कुमार रवि ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में कृषि संबंधित सभी विभागों की समीक्षा बैठक की. बैठक में डीएम ने आत्मा के परियोजना निदेशक को निर्देश दिया कि जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक से समन्वय स्थापित कर अधिक-से-अधिक किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, व किसान सलाहकारों के माध्यम से सृजित कराने में जिला कृषि पदाधिकारी को सहयोग प्रदान करें.
एक से 15 जून तक 331 पंचायतों में चौपाल लगायी जायेगी. चौपाल के आयोजन में अधिक-से-अधिक किसानों को लाभ देने का निर्देश दिया गया है, ताकि वे उन्नत किस्म के खाद्य बीजों का प्रयोग कर अत्याधुनिक तरीके से खेती करें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement