Advertisement
भ्रष्टाचार मामले में बिहार कैडर के आठ आईएएस-आईपीएस रडार पर
आय से अधिक संपत्ति मामले में सरकार ले सकती है कड़ा फैसला पटना : राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति को सशक्त तरीके से लागू करने के लिए हर तरह से पहल की जा रही है. इसके तहत मध्यम वर्ग के साथ-साथ श्रेष्ठ श्रेणी के अधिकारियों आईएएस और आईपीएस के […]
आय से अधिक संपत्ति मामले में सरकार ले सकती है कड़ा फैसला
पटना : राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति को सशक्त तरीके से लागू करने के लिए हर तरह से पहल की जा रही है. इसके तहत मध्यम वर्ग के साथ-साथ श्रेष्ठ श्रेणी के अधिकारियों आईएएस और आईपीएस के खिलाफ भी जोरदार कार्रवाई की जा रही है.
आय से अधिक संपत्ति मामले में अब तक डेढ़ दर्जन से ज्यादा आईएएस-आईपीएस के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है. बिहार कैडर के आठ अधिकारी अब सरकार के रडार पर हैं, जिनके खिलाफ कभी भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है. आय से अधिक संपत्ति (डीए) मामले में आने वाले समय में कई अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू हो सकती है.
राज्य की विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) का इन पर कभी भी शिकंजा कस सकता है. इसी क्रम में सबसे हालिया कार्रवाई मुजफ्फरपुर एसएसपी विवेक कुमार सिंह पर हुई है. इनके बाद करीब आठ अधिकारी की सूची तैयार है, जिन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार के जरिये बड़ी संख्या में अवैध संपत्ति जमा कर ली है.
लेकिन, राजनीतिक-प्रशासनिक कारणों से इनके खिलाफ कार्रवाई में थोड़ा समय लग रहा है. हालांकि, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कार्रवाई में थोड़ा समय जरूर लग सकता है, लेकिन एक-एक कर सूची में शामिल सभी अधिकारियों पर कार्रवाई होनी तय है.
सभी पदों के अधिकारी इस सूची में शामिल
इस सूची में सभी पद पर तैनात अधिकारी शामिल हैं. एसडीओ से लेकर कई डीएम-एसपी या इस रैंक के अधिकारी शामिल हैं. कुछ अधिकारी तो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आनन-फानन में चले गये हैं, इससे उन पर कार्रवाई करने में समस्या आ सकती है. इसके अलावा इस सूची में शामिल अधिकारी सूबे में अलग-अलग प्रशासनिक पद पर अभी तैनात हैं.
इसमें कुछ अधिकारियों को मुख्य पद से हटाते हुए साइड या शंटिंग पोस्टिंग में डाल दिया गया है, जो इनके खिलाफ कार्रवाई या सरकार की नाराजगी की तरफ इशारा करता है. हालांकि, शंटिंग में डाले गये कुछ चुनिंदा अधिकारियों पर ही यह लागू होता है. रडार पर आये अधिकारियों में पहले किस पर कार्रवाई होगी, बाद में किस पर, यह तय नहीं है.
भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग में जिन डेढ़ दर्जन से ज्यादा आईएएस और आईपीएस पर अब तक कार्रवाई हो चुकी है, उसमें सबसे पहले पूर्व डीजीपी नारायण मिश्रा शामिल हैं. इनके मकान में स्कूल खोला गया था. इसके बाद एसएन वर्मा पर एसवीयू ने डीए केस किया. इसके बाद एसवीयू के अलावा सीबीआई और निगरानी के हत्थे बीच-बीच में अधिकारी भ्रष्टाचार के अलग-अलग मामले में चढ़ते रहे हैं.
आईएएस अधिकारियों की सूची में के. सैंथिल कुमार, सुधीर कुमार, सीके अनिल, एसएम राजू, जितेंद्र गुप्ता, अविनाश कुमार, दीपक आनंद, कंवल तनुज समेत अन्य शामिल हैं. आईपीएस में अमिताभ दास, आलोक कुमार, बाबूराम, मंसूर अहमद, पंकज राज, विवेक कुमार समेत अन्य शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement