पटना : आॅल असम स्टूडेंट यूनियन (आसू) के नेताओं ने बुधवार की देर शाम जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से मुलाकात की़ मुलाकात के दौरान छात्र नेताओं ने सिटीजन अमेंडमेंड बिल 2016 को वापस लिये जाने के संबंध में जदयू अध्यक्ष से पहल करने का अनुरोध किया़
आसू प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष दीपंका कुमार नाथ, जेनरल सेक्रेट्री नूरीन ज्योति गोगई, पार्टी के मुख्य सलाहकार समुज्जल भट्टाचार्य और प्रो बसंत डेका शामिल थे़ आसू के प्रतिनिधि इस मामले में जदयू अध्यक्ष से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया़ मुलाकात के दौरान आसू नेताओं ने इस मामले में अपनी पूरी रिपोर्ट नीतीश कुमार को सौंपी़
मुलाकात के समय नगालैंड जदयू के अध्यक्ष एनएचएम लोथा, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद हरिवंश तथा जदयू के राष्ट्रीय सचिव अफाक अहमद खान भी मौजूद थे़ अफाक अहमद ने इस मुलाकात की जानकारी देते हुए बताया कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आसू नेताओं की बात को गौर से सुनने के बाद कहा कि वह इस संबंध में सरकार को पत्र लिखेंगे़