13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहारी : 17 ईंट भट्ठे सील करने का निर्देश

समीक्षा बैठक. प्रदूषण के आठ मानकों पर कार्रवाई का आदेश पटना : पटना और आसपास के क्षेत्र में चल रहे 17 ईट-भट्ठों को सील किया जायेगा. इसके अलावा इनके संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश जारी किया गया है. मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने प्रदूषण के कई मानकों को लेकर समीक्षा बैठक […]

समीक्षा बैठक. प्रदूषण के आठ मानकों पर कार्रवाई का आदेश
पटना : पटना और आसपास के क्षेत्र में चल रहे 17 ईट-भट्ठों को सील किया जायेगा. इसके अलावा इनके संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश जारी किया गया है.
मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने प्रदूषण के कई मानकों को लेकर समीक्षा बैठक की. इसमें बालू-गिट्टी की ढुलाई, मानक नहीं पालन करने वालों ईंट भट्ठे, पटना शहर में पेड़ लगाने से लेकर 15 वर्ष पुराने वाहनों की जांच के निर्देश दिये गये. इसके अलावा गांधी सेतु पर पत्थर व गिट्टी लदे वाहनों के परिचालन पर रोक, पुराने जेनरेटरों पर रोक लगाने के लिए निर्देश भी दिये गये. पटना शहरी क्षेत्र के अंतर्गत 10 हजार बड़े पेड़ों के पौधे लगाने के लक्ष्य पर भी चर्चा हुई.
61 ईंट भट्ठों के मानकों की हुई जांच
बैठक में बताया गया कि पटना जिले के पांच प्रखंड मनेर, दानापुर, पटना सदर, फुलवारीशरीफ एवं फतुहा में कुल 61 ईंट भट्ठों की जांच की गयी है. इनमें 17 ईंट भट्ठों द्वारा निर्धारित मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है. आयुक्त द्वारा संबंधित अंचल पदाधिकारियों को इन सभी 17 ईंट भट्ठों को सील करने तथा उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया. आयुक्त ने निर्देश दिया कि इन सभी की एक बार फिर दस दिनों के भीतर समीक्षा की जाये.
वाहनों की हो फिटनेस जांच, नये रूट पर चले ई-रिक्शा : प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि 15 साल से अधिक पुराने ऑटो को छोड़ कर सभी व्यावसायिक वाहन स्कूल बस, यात्री बस, ट्रक आदि के फिटनेस जांच का अभियान चलाया जाये. प्रदूषण जांच के लिए 23 मई से 15 दिनों के लिए विशेष अभियान चलाया जाये.
गांधी सेतु पर बालू व पत्थर लदे ट्रकों पर रोक : गांधी सेतु पर बालू व पत्थर से लदे ट्रकों के परिचालन पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया. इसके लिए आयुक्त द्वारा पटना, वैशाली, जहानाबाद तथा भोजपुर के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को आदेश जारी करने के संबंध में निर्देश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें