बदमाशों की एक बाइक को पुलिस ने किया जब्त
Advertisement
सड़क जाम कर बदमाशों ने दर्जनों वाहनों में की लूटपाट
बदमाशों की एक बाइक को पुलिस ने किया जब्त मसौढ़ी : धनरूआ-चंधरिया एसएच-100 स्थित धनरूआ थाना के नीमड़ा-पाली मोड़ के पास बीती रात आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने ईंट-व बोल्डर लगा सड़क को अवरुद्ध कर रास्ते से गुजरने वाले छोटे बडे दर्जनों वाहनों को रोक लूटपाट की. इस दौरान एक निजी वाहन से […]
मसौढ़ी : धनरूआ-चंधरिया एसएच-100 स्थित धनरूआ थाना के नीमड़ा-पाली मोड़ के पास बीती रात आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने ईंट-व बोल्डर लगा सड़क को अवरुद्ध कर रास्ते से गुजरने वाले छोटे बडे दर्जनों वाहनों को रोक लूटपाट की. इस दौरान एक निजी वाहन से गश्त कर रही पुलिस गाड़ी को भी बदमाशों ने लूटना चाहा, लेकिन तभी बदमाशों की नजर गाड़ी से उतर रहे पुलिस पर पड़ गयी. पुलिस को देख सारे बदमाश वहां से भाग खड़े हुए. मौके पर बदमाशों का एक बाइक छूट गया जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. हालांकि पुलिस घटना की जानकारी देने से बच रही है.
बताया जाता है कि लूट-पाट कर रहे बदमाश स्थानीय भाषा बोल रहे थे. इससे यह प्रतीत हो रहा है कि स्थानीय बदमाशों द्वारा ही लूटपाट की जा रही थी. बाद में लूटपाट के शिकार वाहन चालकों व उसपर सवार लोगों का बयान दर्ज कर अवरुद्ध सड़क को साफ करा वाहनों को उनके गंतव्य के लिये भेजा गया. जानकारी के अनुसार नीमडा-पाली मोड़ को बीते रात बदमाशों ने अवरूध कर हथियार के बल पर उधर से गुजर रहे वाहनों को रोक उसके चालक व वाहन में बैठे अन्य लोगों से नकदी समेत कीमती समान लूट लिया. बदमाशों द्वारा दर्जन भर से उपर ट्रक व छोटे वाहनों से लूटपाट की गयी. इस दौरान वहां वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी.
लूट के शिकार ट्रक चालक सह पालीगंज सेहरा निवासी लल्लू प्रसाद, टेहटा निवासी राजकुमार प्रसाद ने बताया कि बदमाशों उनसे करीब छह हजार रुपये लूट लिये. उन्होंने पुलिस के चक्कर में पड़ने से परहेज करते हुए मामला दर्ज करने से मना कर दिया.अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनू कुमार राय ने बताया कि ऐसी किसी तरह की शिकायत किसी के द्वारा नहीं की गयी है, उन्होंने बताया कि इसके बावजूद थानाध्यक्ष से इसकी विस्तृत रिपोर्ट मांगी गयी है. इधर थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने भी घटना के प्रति अनभज्ञिता प्रकट की है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement