12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना बारिश सड़क पर जलजमाव

पटना : आशियाना-दीघा रोड पर स्थित आशियाना नगर के बगल में स्थित है फ्रेंड्स कॉलोनी. कॉलोनी को व्यवस्थित तरीके से बसाया गया है. इस कॉलोनी में बड़े-बड़े अपार्टमेंट बने हैं और कई अपार्टमेंट निर्माणाधीन हैं. लेकिन, कॉलोनी में आने-जाने वाली मुख्य सड़क जर्जर है, जिसका वर्षों से मेंटेनेंस नहीं किया गया है. इससे होकर गुजरने […]

पटना : आशियाना-दीघा रोड पर स्थित आशियाना नगर के बगल में स्थित है फ्रेंड्स कॉलोनी. कॉलोनी को व्यवस्थित तरीके से बसाया गया है. इस कॉलोनी में बड़े-बड़े अपार्टमेंट बने हैं और कई अपार्टमेंट निर्माणाधीन हैं. लेकिन, कॉलोनी में आने-जाने वाली मुख्य सड़क जर्जर है, जिसका वर्षों से मेंटेनेंस नहीं किया गया है. इससे होकर गुजरने वाले रोज परेशान बोते हैं. इतना ही नहीं, मुख्य नाला जाम है और मेनहोल के चैंबर ध्वस्त हैं. इससे सीवरेज के पानी की निकासी नहीं हो रही है.

स्थिति यह है कि दिन-रात मुख्य सड़क पर जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. नव निर्मित अपार्टमेंट विद्या विहार में सैकड़ों की संख्या में लोग रहते हैं. इन लोगों के साथ-साथ सड़क से आने-जाने वाले बाहरी लोगों को पैदल गुजरने में भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. शनिवार को प्रभात खबर ने फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके की पड़ताल की. पेश है रिपोर्ट.
निगम क्षेत्र के पॉश इलाकों में एक है फ्रेंड्स कॉलोनी. कॉलोनी में कहीं भी डस्टबीन नहीं रखा गया है. स्थिति यह है कि मोहल्ले में रहने वाले लोगों ने सड़क किनारे की जगहों को या फिर खाली भूखंडों को कचरा प्वाइंट बना दिया है. निगम के सफाईकर्मी कॉलोनी में बने कूड़ा प्वाइंटों से नियमित कचरे का उठाव नहीं करते हैं. इससे कूड़ा प्वाइंट पर कचरा बिखरा रहता है और हल्की हवा में सूखा कचरा इधर से उधर उड़ता रहता है, जिससे मोहल्ले में रहने वाले लोगों को दिक्कत होती है.
बारिश में जलजमाव की समस्या: कॉलोनी के रोड नंबर-चार पर नव निर्मित अपार्टमेंट विद्या विहार के साथ-साथ तीन पुराने अपार्टमेंट हैं. इनके अलावा व्यक्तिगत लोगों के मकान भी हैं. लेकिन, घरों से निकलने वाले सीवरेज के पानी और बारिश के पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की गयी है. बारिश के दिनों में कॉलोनी के अधिकतर हिस्सों में जलजमाव की समस्या बन जाती है. इसको लेकर स्थानीय लोग विधायक, सांसद और वार्ड पार्षद से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या का निदान नहीं किया जा रहा है.
उखड़ी सड़क पर चलने को मजबूर हैं लोग
आशियाना-दीघा रोड पर स्थित केपी टावर के बगल से रोड निकलती है, जो फ्रेंड्स कॉलोनी में जाती है. यह रोड हर दो-चार कदम पर उखड़ी है, जिस पर मोटरसाइकिल और कार चलाना मुश्किल है. इसका वजह है कि सड़क बनने के बाद कभी रिपेयर नहीं किया गया. रिपेयर के अभाव में कार व बाइक से आने-जाने वाले लोगों को धीरे-धीरे चलने को मजबूर होना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें