बिहटा ईएसआईसी के िनर्माणाधीन अस्पताल में कर रही थी मजदूरी
Advertisement
चौथे तल्ले से गिरने से महिला मजदूर की गयी जान, हंगामा
बिहटा ईएसआईसी के िनर्माणाधीन अस्पताल में कर रही थी मजदूरी बिहटा : शनिवार की सुबह बिहटा के सिकंदरपुर स्थित ईएसआईसी के निर्माणाधीन अस्पताल के चौथे तल्ले पर काम करने पहुंची महिला मजदूर अचानक लिफ्ट के लिये खाली छोड़ी गयी जगह में गिर गयी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृत महिला मजदूर की […]
बिहटा : शनिवार की सुबह बिहटा के सिकंदरपुर स्थित ईएसआईसी के निर्माणाधीन अस्पताल के चौथे तल्ले पर काम करने पहुंची महिला मजदूर अचानक लिफ्ट के लिये खाली छोड़ी गयी जगह में गिर गयी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृत महिला मजदूर की पहचान बिहटा के परेव निवासी गणेश साव की पत्नी सोनी देवी 32 वर्ष के रूप में जा रही है. . सोनी का पति गणेश साव किसी काम से गांव से बाहर गया हुआ था. इस कारण घटना की सूचना पर उसका भाई और अन्य लोग वहां पहुंच गये. मामला तूल पकड़ता देख अस्पताल का निर्माण करा रही कंपनी के अधिकारियों ने कुछ स्थानीय लोगों के साथ मुआवजा दिलाने का वादा कर शव के साथ उन्हें वापस घर भेज दिया.
घटना की सूचना पर पुलिस टीम पहुंची लेकिन परिजनों ने कंपनी से मुआवजा मिलने की बात कह प्राथमिकी दर्ज कराने और शव का पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया. निर्माणाधीन अस्पताल में सोनी के साथ परेव गांव की तीन और महिलाएं रिंकू देवी, अनिता देवी व लालती देवी भी जाती थी. लालती व रिंकू ने बताया कि शनिवार को जब वो काम करने पहुंची तो उन सबों को चौथे तल्ले पर मजदूरी करने के लिए भेज दिया गया. चौथे तल्ले पर जहां निर्माण कार्य चल रहा था. वहां बिल्कुल अंधेरा था. सोनी जैसे ही मजदूरी करने पहुंची तो अंधेरे की वजह से लिफ्ट के लिए बनी खुला केबिन को वह देख नहीं पायी और उसके अंदर गिर पड़ी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement