Advertisement
बिहार : आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्ची बेहोश, दो की तबीयत बिगड़ी
मसौढ़ी : धनरूआ के नदवां स्थित आगंनबाड़ी केंद्र में सोमवार की दोपहर चिलचिलाती धूप एवं गर्मी से बेहाल होकर एक चार वर्षीय बच्ची बेहोश होकर गिर पड़ी. आनन-फानन में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं केंद्र के दो अन्य बच्चे भी गर्मी से बीमार पड़ गये. गर्मी से परेशान छोटे-छोटे बच्चों का रो […]
मसौढ़ी : धनरूआ के नदवां स्थित आगंनबाड़ी केंद्र में सोमवार की दोपहर चिलचिलाती धूप एवं गर्मी से बेहाल होकर एक चार वर्षीय बच्ची बेहोश होकर गिर पड़ी. आनन-फानन में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं केंद्र के दो अन्य बच्चे भी गर्मी से बीमार पड़ गये. गर्मी से परेशान छोटे-छोटे बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो गया था.
गौरतलब है कि गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा एक से आठ तक के समय सारणी में बदलाव कर दिया है जबकि आंगनबाड़ी केंद्र में तीन वर्ष से पांच वर्ष के बीच आने वाले बच्चों के लिये जिला प्रशासन की ओर से स्पष्ट कोई दिशा निर्देश नहीं मिल पाने की वजह से आंगनबाड़ी केंद्र का समय सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक चल रहा है. इस बारे में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने स्पष्ट कहा है कि जिला प्रशासन ने प्री प्राइमरी के बच्चों के लिये जो आदेश जारी किया है, वही आदेश यहां भी लागू होगा.
लू चलने का इंतजार
गर्मी को लेकर स्कूल बंद करने के सवाल पर जिलाधिकारी कुमार रवि ने कहा कि फिलहाल ऐसी स्थिति नहीं है. अधिक गर्मी में स्कूल बंद करने का निर्देश दिया जाता.भले ही 40 डिग्री तापमान हो, लेकिन जब तक लू या हिट वेव नहीं, तब तक बंदी का निर्देश नहीं दिया जा सकता. माहौल को देखने के बाद ही निर्णय लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement