18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ : महिला की हत्या कर शव खेत में फेंका

मृतका का पति भी कई वर्षों से है लापता आपसी विवाद में हुई घटना बाढ़ : बाढ़ थाने के साहसलेमपुर गांव में शनिवार की देर रात अपराधियों ने आपसी तकरार के दौरान शराब कारोबारी चमेली देवी (45) को गर्दन में गोली मार हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को भोखर राय के गेहूं के […]

मृतका का पति भी कई वर्षों से है लापता
आपसी विवाद में हुई घटना
बाढ़ : बाढ़ थाने के साहसलेमपुर गांव में शनिवार की देर रात अपराधियों ने आपसी तकरार के दौरान शराब कारोबारी चमेली देवी (45) को गर्दन में गोली मार हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को भोखर राय के गेहूं के खेत में फेंक दिया. घटनास्थल से रक्त रंजित कपड़ा और खुरपी बरामद किया गया है.
चमेली देवी का पति महादेव पासवान कई वर्ष पूर्व अचानक लापता हो गया था. उसे फिलहाल तीन बच्चे हैं. वह पहले खेत में मजदूरी कर अपना जीवनयापन कर रही थी. इसी दौरान उसका संबंध असामाजिक तत्वों से हो गया. ग्रामीणों का कहना है कि पति के लापता होने के बाद वह चोरी-छिपे शराब बेचने के कारोबार से जुड़ गयी. इसके बाद शराब कारोबारियों और असामाजिक तत्वों का उसके घर पर आवाजाही शुरू हो गयी. पति के लापता होने के बारे मेे भी कई तरह की चर्चा गांव में है.
शराब बेचने के आरोप में जेल जा चुकी थी
करीब छह माह पूर्व पुलिस ने छापेमारी कर देशी महुआ शराब बनाने के आरोप में रंगे हाथ चमेली देवी को गिरफ्तार किया था. इस मामले में चमेली देवी दो माह से अधिक समय तक जेल में रही. जमानत मिलने के बाद वह गांव के बाहर सुनसान जगह पर झोंपड़ीनुमा घर बना कर रह रही थी. इस संबंध में चमेली देवी के भैंसुर राधे पासवान ने बताया कि कुछ लोग घर से चमेली देवी को मकई काटने के लिए शनिवार की शाम को बुला कर ले गये थे.
रविवार की सुबह जब ग्रामीण खेत की तरफ जा रहे थे तब चमेली के शव को रक्तरंजित देखा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. परिजनों का कहना है कि कुछ लोगों ने उसे बात मानने से इन्कार करने पर जान मारने की धमकी दी थी. इसके बाद से वह काफी तनाव में थी. परिजनों का आरोप है कि शराब माफिया ने चमेली देवी को बुला कर नजदीक से गोली मारी है. गोली उसके गर्दन के नीचे से आर-पार निकल गयी. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने उसके शव को खेत में फेंक दिया. इस घटना को लेकर परिजन दहशत में हैं.
हालत यह है कि अपराधियों के खौफ से ग्रामीण सहमे हुए हैं. बाढ़ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कमलाकांत प्रसाद ने बताया कि उन्होंने सुबह में घटनास्थल का निरीक्षण किया है. महिला की गतिविधियों की छानबीन की जा रही है. हत्याकांड के उद्भेदन के साथ अपराधियों को हर हाल में पकड़ा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें