13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेमंड शो रूम पर फायरिंग

बिहटा : बाइक सवार अपराधियों ने बिहटा थाने के चंद दूरी पर स्थित रेमंड के शो रूम पर अंधाधुंध गोलीबारी की.घटना बीते मंगलवार की है. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया, लेकिन अपराधी भाग निकलने में सफल हो गये. वहीं रेमंड शो रूम पर पुलिस […]

बिहटा : बाइक सवार अपराधियों ने बिहटा थाने के चंद दूरी पर स्थित रेमंड के शो रूम पर अंधाधुंध गोलीबारी की.घटना बीते मंगलवार की है. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया, लेकिन अपराधी भाग निकलने में सफल हो गये.
वहीं रेमंड शो रूम पर पुलिस ने पहुंच घटनास्थल से एक जिंदा व एक फायर किया गया कारतूस बरामद कर सीसीटीवी में कैद वारदात की तस्वीर के माध्यम से कांड के उद्भेदन में जुट गयी है. इस संबंध में रेमंड शो रूम के मालिक राजेश कुमार गुप्ता ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए मनोज सिंह के द्वारा घटना करने की आशंका व्यक्त की है. जानकारी के अनुसार दोपहर करीब एक बजे शो रूम के मालिक राजेश कुमार गुप्ता अपनी कार से पहुंचे थे
शो रूम में पूजा अर्चना करने बाद करीब एक बजे अपनी कुर्सी पर बैठ कर हिसाब- किताब देख रहे थे. करीब एक बजकर बीस मिनट पर ब्लू रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधी आये. बाइक चला रहा युवक हेलमेट पहने हुए था. पीछे बैठा दूसरा अपराधी कांधे पर गमछा रखे हुए था, जिसने शो रूम के शीशे पर फायर कर दिया. गोलियों की आवाज सुनते ही मालिक व स्टाफ सहित उनके सरकारी सुरक्षा गार्ड भी मोर्चा संभाल पाते कि अपराधी हवा में गोली लहराते हुए थाने जाने वाले रास्ते की तरफ भाग निकले.
पूर्व में रंगदारी मांगने का दर्ज कराया था मामला
रेमंड शो रूम के मालिक बिहटा निवासी राजेश कुमार गुप्ता ने बीते पांच माह पूर्व आठ दिसंबर को पटना के कोतवाली थाना में नौबतपुर के शंभूकुड़ा निवासी कुख्यात अपराधी मनोज सिंह तथा उसके पुत्र माणिक कुमार पर रंगदारी का मामला दर्ज कराया था
पुलिस ने उस मामले में मनोज सिंह की शिक्षिका पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन दोनों अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने व्यवसायियों को आश्वश्त करते हुए निर्भयपूर्वक कारोबार करने की अपील की है. उनका कहना है कि सभी इलाके की नाकेबंदी कर छापेमारी की जा रही है. गोलीबारी करने वाले अपराधी किस गिरोह के है, उसकी पहचान की जा रही है. वे जल्द ही सलाखों में होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें