Advertisement
बख्तियारपुर में गंगा में डूबी दो बहनें, कोहराम
बख्तियारपुर/मोकामा : सालिमपुर थाना के घनसुरपुर गंगा घाट पर स्नान के दौरान दो सगी बहनें गंगा में डूब गयीं. मृतकों में प्रियंका कुमारी (24 वर्ष) पति रवि कुमार (सालिमपुर के बिहटा निवासी) और उसकी छोटी बहन रानी कुमारी (16 वर्ष) पिता रघुनाथ रजक (नवादा के कादिरगंज निवासी) शामिल हैं. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क […]
बख्तियारपुर/मोकामा : सालिमपुर थाना के घनसुरपुर गंगा घाट पर स्नान के दौरान दो सगी बहनें गंगा में डूब गयीं. मृतकों में प्रियंका कुमारी (24 वर्ष) पति रवि कुमार (सालिमपुर के बिहटा निवासी) और उसकी छोटी बहन रानी कुमारी (16 वर्ष) पिता रघुनाथ रजक (नवादा के कादिरगंज निवासी) शामिल हैं.
घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर उतर कर विरोध जताया. इससे टू लेन व फोरलेन पर थोड़ी देर के लिए यातायात बाधित हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक रानी अपने बहन की ससुराल में शादी समारोह में शामिल होने के लिए आयी थी. दोनों बहनें गांव की महिलाओं के साथ गंगा स्नान के लिए गयीं. इस दौरान रानी गहरे पानी में जाकर डूबने लगी. बहन को बचाने के चक्कर में प्रियंका भी डूब गयी. घटना के बाद कोहराम मच गया.
मौके पर मौजूद महिलाएं चीखने- चिल्लाने लगीं. स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर राहत-बचाव का काम शुरू किया, लेकिन दोनों बहनों का कोई सुराग नहीं मिल सका. इससे आक्रोशित लोगों ने स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा कर हंगामा शुरू कर दिया.
घटना के दूसरे दिन बुधवार को एनडीआएफ की टीम ने दोनों बहनों की तलाश में गंगा नदी में खाक छाना, लेकिन देर शाम तक प्रयास के बावजूद सफलता नहीं मिल सकी. इस घटना के बाद बिहटा गांव में मातम का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि प्रियंका के भांजे अमित की शादी 29 अप्रैल को हुई थी. घर में उत्सव का माहौल था. शादी के एक दिन बाद इस घटना से खुशी का माहौल अचानक गमगीन बन गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement