12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार के निवर्तमान एसपी ने विदाई समारोह में चलायी गोली

पटना/कटिहार/मुंगेर : तबादले के बाद नयी तैनाती पर रवानगी से पूर्व आयोजित विदाई समारोह में कटिहार, मुंगेर और वैशाली के निवर्तमान एसपी ने खुद कानून की धज्जियां उड़ा दीं. विदाई समारोह में कटिहार के एसपी रहे सिद्धार्थ मोहन जैन ने सर्विस रिवाल्वर से खुलेआम हवाई फायरिंग की, जबकि वहां के निवर्तमान डीएम मिथलेश मिश्रा ने […]

पटना/कटिहार/मुंगेर : तबादले के बाद नयी तैनाती पर रवानगी से पूर्व आयोजित विदाई समारोह में कटिहार, मुंगेर और वैशाली के निवर्तमान एसपी ने खुद कानून की धज्जियां उड़ा दीं. विदाई समारोह में कटिहार के एसपी रहे सिद्धार्थ मोहन जैन ने सर्विस रिवाल्वर से खुलेआम हवाई फायरिंग की, जबकि वहां के निवर्तमान डीएम मिथलेश मिश्रा ने इसमें उनका साथ दिया.

वहीं, मुंगेर के निवर्तमान एसपी आशीष भारती ने विदाई जुलूस के दौरान वर्दी में ही सड़क पर ठुमके लगाये. वैशाली के एसपी रहे राकेश कुमार ने तो अपने विदाई समारोह को अपनी सालगिरह का समारोह बना डाला. डीजीपी केएस द्विवेदी ने तीनों को नोटिस जारी किया है और तीनों आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ संबंधित जोनल आईजी को जांच करने का आदेश दिया है. साथ ही सिद्धार्थ मोहन जैन को केंद्रीय प्रतिनियुक्त पर रवानगी (मूवमेंट ऑर्डर रद्द) से

कटिहार के निर्वतमान…
रोक दिया गया है. उन्हें जेल पुलिस मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है. पुलिस मुख्यालय ने राज्य सरकार को इसकी सूचना दे दी है.
आय से अधिक संपत्ति मामले में बिहार पुलिस की छवि पर दाग लगाने वाले मुजफ्फरपुर के एसएसपी विवेक कुमार का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि कटिहार, मुंगेर और वैशाली के एसपी ने तबादला होने के बाद जाते-जाते विभाग की फजीहत करा दी. शुक्रवार की आधी रात को राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ था.
कटिहार के एसपी डाॅ सिद्धार्थ मोहन जैन को सीबीआई में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति दी गयी है, जबकि वहां के डीएम मिथलेश मिश्र को जेल आईजी के पद पर स्थानांतरित किया है. एसडीपीओ लाल बाबू यादव, एसडीओ मनिहारी अरुण सिंह, एसडीओ बारसोई का भी स्थानांतरण किया गया है. जिला पुलिस प्रशासन ने कटिहार के गौशाला स्थित रेलवे गोल्फ मैदान में मंगलवार को फेयरवेल पार्टी दी थी. इसमें स्थानांतरित डीएम, एसपी, एसडीपीओ, एसडीओ सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. विदाई का यह कार्यक्रम रंगारंग कार्यक्रम में तब्दील हो गया. इसमें डाॅ सिद्धार्थ मोहन जैन और मिथलेश मिश्र ने खूब धमाल मचाया.
दोनों शोले फिल्म का गाना ‘ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे..’ गाने लगे. इसी बीच एसपी जैन ने सर्विस रिवाल्वर से ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग शुरू कर दी और कुछ ही पल में पूरी मैगजीन खाली कर दी. हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ तो गृह विभाग में हड़कंप मच गया. इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर उनकी रवानगी पर रोक लगा दी और उन्हें पटना बुला लिया गया. उन्हें शोकाज किया गया है . एडीजी (मुख्यालय) ने जांच के बाद मामले में उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की भी बात कही गयी है.
डीजीपी केएस द्विवेदी ने कहा िक सभी एसपी को आदर्श आचरण नियमावली का पालन करने और कानून की रक्षा को लेकर एडवाइजरी जारी की गयी है. डाॅ सिद्धार्थ मोहन जैन के खिलाफ कार्रवाई होगी. उनको सीबीआई में सेवा देने के लिए जाने से फिलहाल रोक दिया गया है. मुंगेर व वैशाली प्रकरणों में भी दोनों एसपी को भी नोटिस दिया गया है. तीनों जिलों के जोनल आईजी को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है.
आईपीएस िसद्धार्थ मोहन जैन को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से रोका
सहरसा के एसपी राकेश ने विदाई को बना दिया सालगिरह समारोह
एसपी वैशाली से एसपी सहरसा बनाये गये राकेश कुमार के लिए सोमवार को हाजीपुर में विदाई समारोह आयोजित किया गया. इसमें उनकी पत्नी प्रियंका भी पहुंचीं. समारोह के दौरान एसपी राकेश कुमार ने माइक पकड़ी और 30 अप्रैल को शादी
सहरसा के एसपी…
की सालगिरह होने की भी जानकारी सार्वजनिक कर दी. इसके बाद तो पूरे जिले की पुलिस उनके विदाई समारोह को सालगिरह के समारोह में बदलने में लग गयी. जयमाला से लेकर बैंड तक को बुला लिया गया. एसपी साहब घोड़े पर दूल्हे की तरह बैठे. वरमाला से लेकर फेरों तक की रस्म निभायी गयी. एसपी की गाड़ी को इस तरह सजाया गया, मानो कोई दूल्हा शादी के बाद दुल्हन को विदा कराकर ले जा रहा है. इसका भी वीडियो वायरल हो गया.
भागलपुर के एसएसपी आशीष भारती ने
सपना चौधरी के गाने पर लगाये ठुमके
मुंगेर के एसपी आशीष भारती के भागलपुर स्थानांतरण पर मंगलवार को मुंगेर में विदाई दी गयी. विदाई समारोह को यादगार बनाने के लिए पुलिसकर्मियों ने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. गाजा-बाजा, घोड़ा और खुली जिप्सी पर विदाई जुलूस निकला गया. इस दौरान एसपी ने भी वर्दी में ही बीच सड़क पर ठुमके लगाये. एसपी आवास के बाहर डीजे पर सपना चौधरी का गाना ” तेरी अक्खा का यो काजल… ” बज रहा था, जिस पर आवास के बाहर पुलिसकर्मी वर्दी में ठुमका लगा रहे थे. एसपी के निकलते ही पुलिसकर्मियों व कुछ राजनीतिक दलों के नेताओं ने एसपी आशीष भारती को डांस करने का अनुरोध किया. इस पर एसपी अपने को रोक नहीं कर पाये और पुलिसकर्मियों के साथ ठुमके लगाने लगे. इसे पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें