बख्तियारपुर / मोकामा : सालिमपुर थाने के अलीपुर निवासी ग्रामीण चिकित्सक रामाधार सिंह के 18 वर्षीय बेटे विवेकानंद की पकडुआ शादी करा दी गयी. गांव के लोगों पर ही युवक को पकड़ कर जुड़ावनपुर थाने के पहाड़पुर गांव में शादी करवाने का आरोप है. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले विवेकानंद अपने गांव से खुसरूपुर स्थित क्लिनिक जा रहा था. बीच रास्ते में हथियार के बल पर गांव के तीन-चार लोगों ने युवक को उठा लिया. पहले तो सामाजिक स्तर इस मामले में सुलह का प्रयास किया गया, लेकिन दोनों पक्षों के बीच बात नहीं बन सकी. वहीं युवक की जबरन शादी करा दी गयी. इसका विरोध करने पर उसे बेरहमी से पीटा भी गया.
पुत्र के साथ मारपीट कर जबरन उसकी शादी कराये जाने की सूचना से रामधार सिंह गुस्से में आ गये. उन्होंने थाने जाकर पुत्र के अपहरण की एफआईआर दर्ज करा दी. पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू की तो मामला पकड़ुआ शादी का निकला. इधर मामला थाने में पहुंचने पर वधू पक्ष ने विवेकानंद के साथ नवविवाहिता को अलीपुर स्थित ग्रामीण चिकित्सक के आवास पर पहुंचा दिया, लेकिन ग्रामीण चिकित्सक व उसका परिवार वधू को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हुआ. इसको लेकर दोनों पक्षों में मारपीट की नौबत आ गयी. पुलिस नवविवाहित जोड़े को बरामद कर थाने ले गयी.