13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी बनेगा लर्निंग लाइसेंस

पटना : ऑफलाइन के साथ अब लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन भी बनेगी. इसके लिए जल्द ही परिवहन विभाग व्यवस्था करने जा रही है. परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि लर्निंग लाइसेंस का आवेदन ऑनलाइन भी किया जा सके. इसके लिए परिवहन विभाग अपने साइट पर उसका फॉरमेट डालेगी. […]

पटना : ऑफलाइन के साथ अब लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन भी बनेगी. इसके लिए जल्द ही परिवहन विभाग व्यवस्था करने जा रही है. परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि लर्निंग लाइसेंस का आवेदन ऑनलाइन भी किया जा सके.
इसके लिए परिवहन विभाग अपने साइट पर उसका फॉरमेट डालेगी. ई-पेमेंट के माध्यम से लर्निंग लाइसेंस का शुल्क चुकाया जा सकेगा और केवल अपने बायोमेेट्रिक्स देने के लिए एक बार आवेदनकर्ता को परिवहन कार्यालय आना पड़ेगा. लर्निंग लाइसेंस का टेस्ट भी ऑनलाइन लिया जायेगा और उसकी सामग्री (ट्रैफिक साइनेज के बारे में जानकारी) भी साइट पर डाल दी जायेगी ताकि इन्हें डाउनलोड कर आसानी से टेस्ट की तैयारी आवेदनकर्ता कर सकें.
एसएमएस से दी जायेगी ओनर बुक जारी होने की सूचना : संजय अग्रवाल
परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने जिला परिवहन कार्यालय और डीलर प्वाइंट का भी दौरा किया और वाहन फोर के क्रियान्वयन का लेखा लोखा लिया. एक अप्रैल से डीलर प्वाइंट से जिला परिवहन कार्यालय को ऑनलाइन जोड़ दिया गया है.
वाहन की बिक्री होते ही ऑनलाइन रोड टैक्स व अन्य शुल्कों का भुगतान कर दिया जाता है और 24 घंटे में उन्हें नंबर का आवंटन कर दिया जाता है. इसके लिए पटना जिला के डीलरों के लिए एक विशेष नंबर लॉट सिस्टम में डाला गया है.
निरीक्षण के दौरान पिछले चार पांच दिनों में जारी किये गये वाहनों के ऑनर कार्ड का परिवहन सचिव ने निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि पुराने ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन में भी अब केवल पांच हजार का बैकलॉग बचा है, जिसे जल्द ही पूरी तरह खत्म कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह वाहनों के पंजीकरण का आवेदन मिलने के बाद आवेदनकर्ता को एसएमएस भेजा जाता है
उसी तरह ऑनर बुक बनने के साथ ही उनको दुबारा एसएमएस भेजने की व्यवस्था होगी ताकि लोगों को उसके जारी होने की सूचना तुरंत मिल जाये. आवेदन डीटीओ कार्यालय पहुंचने से पहले चंदन ऑटोमोबाइल का परिवहन सचिव ने दौरा किया. डीटीओ कार्यालय से निकलने के बाद वे अलंकार ऑटो गये और वहां की व्यवस्थाका निरीक्षण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें