10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीयूएसबी के 4 छात्रों की सहायक शिक्षक के रूप में बहाली

पटना : दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के चार-वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएससी / बीए बीएड के प्रथम बैच (2013-17) के चार छात्रों को व्यापक कामयाबी मिली है. इंटीग्रेटेड बीएससी / बीए बीएड के छात्र आस्था प्रिया, रूबी कुमारी, सलीमुर रहमान और शुभम कुमार लाल का चयन गया शहर के माउंट लिटेरा जी हाई स्कूल (एमएलजेएचएस) में […]

पटना : दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के चार-वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएससी / बीए बीएड के प्रथम बैच (2013-17) के चार छात्रों को व्यापक कामयाबी मिली है.
इंटीग्रेटेड बीएससी / बीए बीएड के छात्र आस्था प्रिया, रूबी कुमारी, सलीमुर रहमान और शुभम कुमार लाल का चयन गया शहर के माउंट लिटेरा जी हाई स्कूल (एमएलजेएचएस) में सहायक शिक्षक के पद के लिए चयन हुआ है. विवि के पीआरओ ने बताया कि विवि के स्कूल ऑफ एजुकेशन (शिक्षा पीठ) द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में स्कूल ने आस्था को अंग्रेजी विषय, रूबी तथा सलीम को सामाजिक विज्ञान एवं शुभम को जीवविज्ञान विषयों के लिए चयनित किया है.
कई चरणों के बाद हुआ चयन
शिक्षा पीठ के सहायक प्रोफेसर एवं प्लेसमेंट सैल के समन्वयक डॉ तरूण कुमार त्यागी ने बताया कि उनके विभाग ने चार वर्षीय एकीकृत बीएबीएड एवं बीएससी बीएड अन्तिम सत्र के विद्यार्थियों हेतु कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया.
इस कार्यक्रम में गया शहर के विद्यालय माउण्ट लिटेरा जी हाईस्कूल ने भाग लिया जिसके अंतर्गत अध्यापक पद के चयन हेतु लिखित परीक्षा, प्रेजेटेंशन एवं साक्षात्कार का आयोजन किया गया. अंत में चार विद्यार्थियों का चयन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें