पटना सिटी : लड़की को भगा कर शादी करना एक प्रेमी को महंगा पड़ गया. लड़की ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था, इस स्थिति में प्रेमी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मालसलामी थाना पुलिस ने बताया कि शरीफागंज निवासी महिला शीला देवी ने नाबालिग लड़की को शादी की नीयत से अगवा किये जाने का मामला दर्ज कराया था. इसमें मुहल्ले के दीपक कुमार उर्फ दीपू को अभियुक्त बनाया गया था.
पुलिस ने प्रेमी युगल को हिरासत में लिया तब जा कर पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने बताया कि कोर्ट में दिये बयान में लड़की ने कहा कि दीपू उसे भगा कर नहीं ले गया था. वह उससे प्यार करती थी.
29 मई को घरवालों को बिना कुछ बताये घर से निकल गयी थी. इसके बाद शादी रचा ली. दीपू से शादी करने के लिए घरवालों को कहा था, लेकिन वे तैयार नहीं हुए थे. पुलिस ने बताया कि लड़की को मेडिकल जांच के लिए जबकि प्रेमी को जेल भेजा गया है.