17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हल्की बारिश व ठंडी हवा से पांच डिग्री गिरा पारा, जानें अगले तीन-चार दिन कैसा रहेगा मौसम

पटना : शहर के आसमान पर सुबह बादल छाने से अधिकतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस गिर गया. न्यूनतम तापमान में भी आंशिक कमी आयी. दिन भर चली ठंडी हवाओं से लोगों ने राहत की सांस ली.हालाकि मौसम में अचानक आए बदलाव की वजह से किसानों के माथे की सलवटें जरूर उभार दी हैं. दरअसल फसल […]

पटना : शहर के आसमान पर सुबह बादल छाने से अधिकतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस गिर गया. न्यूनतम तापमान में भी आंशिक कमी आयी. दिन भर चली ठंडी हवाओं से लोगों ने राहत की सांस ली.हालाकि मौसम में अचानक आए बदलाव की वजह से किसानों के माथे की सलवटें जरूर उभार दी हैं.
दरअसल फसल पक चली है. ऐसे में बरसात या तेज हवा से पकी फसल झड़ सकती है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक गुरुवार को अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ये सामान्य से पांच डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा. ये सामान्य के आसपास ही माना गया. हालांकि मौसम में आया बदलाव अनपेक्षित रहा. दरअसल चक्रवाती हवाओं के चलते ये मौसमी बदलाव देखने को मिला.
बदलाव के दौरान शहर केकुछ हिस्सों में हल्की बरसात हुई. हालांकि ये बरसात छिटपुट ही रही. लेकिन प्रदेश के कई हिस्सों में ठीक ठाक बरसात हुई है. फिलहाल छाये बादलों की वजह से किसान परेशान हैं. दरअसल किसान की फसल पर मंडराया खतरा दो तरफा है. पानी बरसा तो खेत और खलिहान में रखी फसल बर्बाद हो सकती है और अगर बादल छाये रहे तो फसल के दाने नमीयुक्त हो सकते हैं. जिनकी समर्थन मूल्य पर खरीदी संभव नहीं हो पाती. फिलहाल मौसम में आया यह बदलाव अभी अगले तीन-चार दिन और रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें