Advertisement
पटना : 7-8 अप्रैल को राजधानी में जुटेंगे देश-विदेश के हड्डी रोग विशेषज्ञ
पटना : बिहार में हड्डी रोग की समस्या हर उम्र के लोगों में तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में बुजुर्गों के अलावा युवाओं व बच्चों की हड्डियां भी कमजोर होने की शिकायत इलाज के दौरान चिकित्सकों के समक्ष आयी हैं. यह बातें बुधवार को हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अमुल्या सिंह व डॉ राजीव आनंद […]
पटना : बिहार में हड्डी रोग की समस्या हर उम्र के लोगों में तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में बुजुर्गों के अलावा युवाओं व बच्चों की हड्डियां भी कमजोर होने की शिकायत इलाज के दौरान चिकित्सकों के समक्ष आयी हैं. यह बातें बुधवार को हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अमुल्या सिंह व डॉ राजीव आनंद का ने प्रेस वार्ता कर कहीं.
उन्होंने कहा कि हड्डी रोग की बढ़ती समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए पटना में सात व आठ अप्रैल को देश-विदेश के सैकड़ों हड्डी रोग विशेषज्ञ जुटेंगे. दो दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में मरीजों का इलाज भी किया जायेगा. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पद्मश्री डॉ आरएन सिंह व हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रमित गुंजन ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे करेंगे. इस सम्मेलन में बिहार के अलावा पूरे देश विदेश से करीब 700 से अधिक हड्डी रोग के डॉक्टर हिस्सा लेंगे.
डॉ रमित गुंजन ने बताया कि कार्यक्रम में हड्डी रोग और उससे बचाव को लेकर आधुनिक इलाज पद्धति के बारे में जानकारी दी जायेगी. आठ अप्रैल को आम मरीजों के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया है, इसमें मरीजों का नि:शुल्क इलाज से लेकर हड्डी रोग संबंधित जानकारी दी जायेगी.
साथ ही नयी सर्जरी के बारे में भी डॉक्टर जानकारी देंगे. खासतौर पर कार्यक्रम में मुंबई से डॉ अमित, मुंबई से ही डॉ संगीता, बनारस से डॉ अमित, आगरा से डॉ अशोक, कोलकाता से डॉ बीडी चटर्जी आदि कई डॉक्टर नयी बीमारी और उससे बचाव के बारे में जानकारी देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement