Advertisement
पटना :आर्सेनिक मामला पर दो सप्ताह बाद होगी सुनवाई
नकद लेन देन और चेक क्लीयरेंस का काम ठप सूबे के ग्रामीण बैंकों के आठ हजार कर्मचारी तीन दिवसीय बैंक हड़ताल पर पटना : यूनाइटेड फोरम ऑफ आरआरबी के आह्वान पर देश में कार्यरत 56 ग्रामीण बैंकों की 23 हजार शाखाओं और प्रशासनिक कार्यालय के 90 हजार अधिकारी व कर्मचारी अपनी सात सूत्री मांगों को […]
नकद लेन देन और चेक क्लीयरेंस का काम ठप
सूबे के ग्रामीण बैंकों के आठ हजार कर्मचारी तीन दिवसीय बैंक हड़ताल पर
पटना : यूनाइटेड फोरम ऑफ आरआरबी के आह्वान पर देश में कार्यरत 56 ग्रामीण बैंकों की 23 हजार शाखाओं और प्रशासनिक कार्यालय के 90 हजार अधिकारी व कर्मचारी अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर तीन दिवसीय (26, 27 और 28) हड़ताल के पहले दिन सोमवार को हड़ताल पर रहे.
हड़ताल के कारण नकद लेन देन और चेक क्लीयरिंग का काम पूरी तरह ठप रहा. वहीं बिहार में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक और बिहार ग्रामीण बैंक के लगभग 8 हजार कर्मचारी और अधिकारी हड़ताल में शामिल हुए. हड़ताल के कारण तीनों बैंकों की 2200 शाखाओं और प्रशासनिक कार्यालय में कामकाज ठप रहा. पटना में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की मुख्य शाखा के सामने कर्मचारियों व अधिकारियों ने प्रदर्शन और नारेबाजी की.
तीन हजार करोड़ रुपये का लेनदेन प्रभावित
यूनाइटेड फोरम ऑफ आरआरबी यूनियंस के संयोजक डीएन त्रिवेदी ने बताया कि हड़ताल से बिहार में लगभग तीन हजार करोड़ रुपये का लेनदेन प्रभावित हुआ है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण बैंक कर्मियों ने हड़ताल के दौरान ग्रामीण बैंकों के प्रधान कार्यालय एवं क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर मांगों की पूर्ति के लिए केंद्र सरकार को संगठनात्मक संदेश दिया है.
मुख्य मांगें : व्यावसायिक बैंक के बराबर पीएफ, पेंशन, सुविधाएं, अनुकंपा आधारित नियुक्ति, ग्रामीण बैंक के निजीकरण का आदेश वापस लेना आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement