Advertisement
26 से 31 तक सुबह आठ बजे से खुलेंगे निबंधन कार्यालय
पटना : मार्च के आखिरी हफ्ते में सूबे के सभी निबंधन कार्यालय साप्ताहिक छुट्टी के दिन भी खुलेंगे. इतना ही नहीं, सभी निबंधन कार्यालयों को सुबह आठ बजे से ही खोला जायेगा. शुक्रवार को निबंधन महानिरीक्षक आदित्य कुमार दास ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया. सभी जिला अवर निबंधकों को लिखे पत्र में उन्होंने […]
पटना : मार्च के आखिरी हफ्ते में सूबे के सभी निबंधन कार्यालय साप्ताहिक छुट्टी के दिन भी खुलेंगे. इतना ही नहीं, सभी निबंधन कार्यालयों को सुबह आठ बजे से ही खोला जायेगा.
शुक्रवार को निबंधन महानिरीक्षक आदित्य कुमार दास ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया. सभी जिला अवर निबंधकों को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में निर्धारित 4600 करोड़ के लक्ष्य के विरुद्ध 22 मार्च तक 3615.40 करोड़ का राजस्व प्राप्त कर लिया गया है. शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए यह आवश्यक है कि निबंधन कार्यालय में आने वाला कोई भी दस्तावेज अनिबंधित न रहें.
इसलिए अवकाश रद्द करने व कार्यालय अवधि बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि कार्यालय में उपस्थापित सभी दस्तावेजों की टोकन प्रविष्टी और उपस्थित आवेदक के प्रत्येक दस्तावेज का निबंधन अनिवार्य रूप से उसी दिन करना सभी संबंधित निबंधन पदाधिकारी की व्यक्तिगत जिम्मेवारी होगी.
फिलहाल नहीं बढ़ेगा एमवीआर : निबंधन महानिरीक्षक ने जमीन रजिस्ट्री दर (एमवीआर) में फिलहाल बढ़ोतरी की किसी भी संभावना को खारिज करते हुए कहा कि इसके लिए सभी जिला पदाधिकारियों को अपने स्तर से जांच कर दर का निर्धारण करने का निर्देश दिया जा चुका है. जिलों के प्रस्ताव पर विचार करने के बाद ही विभाग इस पर कोई निर्णय लेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement