बख्तियारपुर/ मोकामा : बख्तियारपुर थाना के महमूदपुर में पर्चा लगाकर दुकानदार नरसिंग यादव से पांच लाख रंगदारी मांगी गयी. घटना मंगलवार देर रात की है. हालांकि, पुलिस इस मामले को संदिग्ध बता रही है. पुलिस का कहना है कि शरारती तत्वों की भी यह करतूत हो सकती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नरसिंग यादव के घर के बाहर बुधवार की सुबह लोगों की नजर दीवार पर चिपके पर्चे पर पड़ी. उस पर धमकी भरे लहजे में पांच लाख की रंगदारी मांगी गयी थी.
वहीं, रंगदारी की मांग पूरी नहीं करने पर दुकानदार व उसके बेटे को गोलियों से भून देने की बात भी लिखी गयी थी. पोस्टर के नीचे राकेश राय का नाम लिखा हुआ है. दुकानदार ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू की.