19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में उग्रवादी संगठन ने मांगी धान केंद्रों से लेवी

दुल्हिनबाजार/ पालीगंज: भाकपा माओवादी के तर्ज पर उग्रवादी संगठन टीपीएस (एम) ने दुल्हिनबाजार की घनी आबादीवाले इलाके मुख्य चौक के पास परचा चिपका कर हलचल पैदा कर दी. संगठन ने दुल्हिनबाजार के किसानों, मजदूरों व साथियों को पहले लाल सलाम किया है. संगठन का कहना है कि पटना जिला के ग्रामीण इलाके मनेर, बिहटा, दतियाना, […]

दुल्हिनबाजार/ पालीगंज: भाकपा माओवादी के तर्ज पर उग्रवादी संगठन टीपीएस (एम) ने दुल्हिनबाजार की घनी आबादीवाले इलाके मुख्य चौक के पास परचा चिपका कर हलचल पैदा कर दी.

संगठन ने दुल्हिनबाजार के किसानों, मजदूरों व साथियों को पहले लाल सलाम किया है. संगठन का कहना है कि पटना जिला के ग्रामीण इलाके मनेर, बिहटा, दतियाना, बिक्रम, दुल्हिनबाजार, पालीगंज , मसौढ़ी आदि स्थानों पर राज्य सरकार ने एसएफसी द्वारा धान क्रय खोला गया है. सरकार द्वारा निर्धारित मजदूरी एवं वजन में क्रय केंद्र प्रभारी एवं मालिक द्वारा व्यापक गड़बड़ी की जा रही है. केंद्र प्रभारी व मालिक द्वारा लगातार किसानों- मजदूरों का आर्थिक रूप से शोषण किया जा रही है तथा अलाधिकारी अपनी कमीशन लेकर चुप्पी साधे हुए हैं. सरकार द्वारा निर्धारित मजदूरी का लाभ मजदूरों व किसानों को नहीं दिया जा रहा है.

इस राशि को धान क्रय केंद्र के प्रभारी व मालिक (ठेकेदार) द्वारा हजम कर दिया जा रहा है. संगठन ने परचा के हवाले धान क्रय केंद्र प्रभारी व ठेकेदार को चेतावनी दी है कि एक सप्ताह के अंदर 10-10 लाख रुपये लेवी निर्धारित जगह पर नहीं पहुंचाने पर केंद्र के भवन को डायनामाइट से उड़ा दिया जायेगा तथा केंद्र प्रभारी व ठेकेदार की हत्या की भी धमकी दी है. वहीं , दुल्हिनबाजार पुलिस ने इस परचा को शरारती तत्वों का साजिश बताया है. परचा साटे जाने की पुष्टि करते हुए डीएसपी मिथिलेश कुमार ने बताया कि यह किसी कुराफाती लोगों का काम है इससे डरने की जरूरत नहीं है. बावजूद इसके पुलिस परचे के सत्यता की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें