Advertisement
वाहनों के दबाव से पीपा व सेतु पर टूट रही रफ्तार
पटना सिटी : उत्तर बिहार को जोड़ने वाली लाइफ लाइन महात्मा गांधी पर सोमवार को भी वाहनों का दबाव कायम रहा. नतीजतन रुक-रुक कर दिनभर जाम की स्थिति बनी रही जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वाहनों का यह दबाव पीपा पुल पर भी दिखा. हाजीपुर की तरफ सेतु के सुपर स्ट्रक्चर को […]
पटना सिटी : उत्तर बिहार को जोड़ने वाली लाइफ लाइन महात्मा गांधी पर सोमवार को भी वाहनों का दबाव कायम रहा. नतीजतन रुक-रुक कर दिनभर जाम की स्थिति बनी रही जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वाहनों का यह दबाव पीपा पुल पर भी दिखा. हाजीपुर की तरफ सेतु के सुपर स्ट्रक्चर को बदलने का कार्य चल रहा है.
इस कारण वाहनों का परिचालन महज एक लेन पूर्वी पर हो रहा है. इसी वजह से पूर्वी लेन पर ही हाजीपुर से पटना और पटना से हाजीपुर वाहनों की आवाजाही हो रही है. ऐसे में वाहनों के दबाव बढ़ने की स्थिति में जाम की समस्या बनती है. जाम की स्थिति छोटे वाहन के लिए गायघाट के पास बनाये गये पीपा पुल पर भी है. जाम का यह असर अशोक राजपथ पर गायघाट से लेकर बिस्कोमान गोलंबर तक दिखा.
अशोक राजपथ पर भी वाहनों का दबाव
सड़क जाम का नजारा सोमवार को अशोक राजपथ पर भी दिखा. इस मार्ग पर भी खाजेकलां से लेकर चौक के बीच, पश्चिम दरवाजा से गुजरी बाजार के बीच, मालसलामी से मारूफगंज के बीच जाम की स्थिति कायम थी.
दरअसल अतिक्रमण की वजह से सिकुड़ चुकी अशोक राजपथ की सड़कों पर मच्छरहट्टा मंडी में ही लोडिंग व अनलोडिंग का काम सड़कों पर कराये जाने की स्थिति में जाम की समस्या कायम रहती है. उस पर वाहनों का दबाव बढ़ने की स्थिति में सोमवार से लेकर शनिवार तक अशोक राजपथ पर जाम की समस्या दिखती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement