आज थी कुणाल के साला की शादी, घर से ससुराल तक मचा कोहराम
Advertisement
गंगा में डूबने से एमआर की मौत
आज थी कुणाल के साला की शादी, घर से ससुराल तक मचा कोहराम गांधी मैदान थाने के कलेक्टेरियट की घटना पटना : गांधी मैदान थाने के कलेक्टेरियट घाट पर एक निजी दवा कंपनी के मेडिकल रिप्रजेंटेटिव कुणाल उर्फ कुंदन की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी. हालांकि उसके तीन साथियों को डूबने के […]
गांधी मैदान थाने के कलेक्टेरियट की घटना
पटना : गांधी मैदान थाने के कलेक्टेरियट घाट पर एक निजी दवा कंपनी के मेडिकल रिप्रजेंटेटिव कुणाल उर्फ कुंदन की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी. हालांकि उसके तीन साथियों को डूबने के क्रम में नाविकों ने बांस का सहारा देकर निकाला. कुंदन मूल रूप से कंकड़बाग के अशोक नगर रोड नंबर 14 का रहने वाला है.
बताया जाता है कि वह अपने तीन साथियों के साथ कलेक्टेरियट घाट पर मस्ती करने के लिए पहुंचा था. इसी बीच उन लोगों ने नदी में नहाना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे बीच गंगा में चले गये. उन्हें लगा की पानी कम है. लेकिन बीच गंगा में पहुंचते ही चारों डूबने लगे. इसके बाद चीख-पुकार मच गयी और एक नाविका किसी तरह से अपनी नाव को लेकर पहुंचा और बांस का सहारा देकर तीन को तो बाहर निकालने में सफल रहा. लेकिन कुंदन को वह नहीं निकाल सका.
उसके डूबने के बाद परिजन पहुंचे और फिर गोताखोरों को भेजा गया. दो घंटे की मशक्कत के बाद शव काे बाहर निकाला जा सका. जानकारी के मुताबिक उसके साला की कल ही शादी थी. कुंदन की शादी हो चुकी है और एक बेटा है. उसकी मौत की खबर मिलने के बाद घर से लेकर ससुराल तक मातम फैल गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement