होली के बाद दूसरे दिन अलसाया रहा शहर
Advertisement
सड़कों पर सन्नाटा, बंद रहीं दुकानें
होली के बाद दूसरे दिन अलसाया रहा शहर पटना : शनिवार को राजधानी की सड़कों पर होली की खुमारी का पूरा असर दिखा. लिंक सड़कें और गली मुहल्लों में सन्नाटा के साथ, शहर की मुख्य सड़कों पर भी पूरे दिन उदासी रही. सड़कों पर एक दो की संख्या में वाहन ही चलते दिखे. निजी वाहन […]
पटना : शनिवार को राजधानी की सड़कों पर होली की खुमारी का पूरा असर दिखा. लिंक सड़कें और गली मुहल्लों में सन्नाटा के साथ, शहर की मुख्य सड़कों पर भी पूरे दिन उदासी रही. सड़कों पर एक दो की संख्या में वाहन ही चलते दिखे. निजी वाहन तो कम दिखे ही, ऑटो और ईरिक्शा भी बहुत कम दिख रहे थे. सिटी राइड बसें तो सड़कों से लगभग गायब ही दिखी. पैदल आने जाने वालों की संख्या भी बहुत कम थी. अपने परिवार के साथ आते जाते कुछ लोग दिख रहे थे, जिनके गुलाल पुते चेहरे को देख लग रहा था कि अभी भी वे होली मिलन से बाहर नहीं निकले हैं. ज्यादातर लोग निकट परिचितों से मिल कर आ रहे थे या मिलने जा रहे थे, जिनसे व्यस्तता के कारण वे होली के दिन नहीं मिल सके थे.
सार्वजनिक जगहों पर भी पसरा रहा सन्नाटा : सड़कों के अलावा सार्वजनिक जगहों पर भी सन्नाटा ही पसरा रहा. मीठापुर बस स्टैंड में भी यात्रियों की बहुत कम संख्या दिखी. एयरपोर्ट पर भी आवागमन बेहद सीमित रहा. वहां की स्थिति से स्पष्ट था कि होली में घर आने वाले ज्यादातर व्यक्ति रविवार या उसके बाद ही अपने कार्यक्षेत्रों में वापस जायेंगे. शनिवार को पूरा शहर होली की हुड़दंग से उत्पन्न थकान और खुमारी को मिटा लेने का प्रयास करते दिखा. देर शाम स्थिति में थोड़ी सुधार हुआ और कुछ चहलकदमी बढ़ी. शहर में मुख्य रूप से दुकानें बंद थी. चाय पान के गिने चुने दुकानों को छोड़ ज्यादातर दुकानों का शटर गिरा रहा. कुछ इलाकों में देर शाम लोगों से अपने दुकान खोले. बोरिंग रोड, स्टेशन से लेकर फ्रेजर रोड आदि थोड़ा गुलजार हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement