Advertisement
बिहार : 50 बाइकों पर 100 पुलिसकर्मी शहर में करेंगे 24 घंटे गश्त
डीआईजी ने 100-100 जवानों की बनायी दो क्यूआरटी सेक्शन फोर्स बना कर की जायेगी नंबरिंग ड्यूटी में होगी आसानी पटना : डीआईजी सेंट्रल राजेश कुमार के निर्देश पर 100-100 जवानों की क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) बनायी गयी है. साथ ही इन दो क्यूआरटी के अलावा 50 बाइकों पर दो-दो जवानों की क्विक मोबाइल टीम बनायी […]
डीआईजी ने 100-100 जवानों की बनायी दो क्यूआरटी
सेक्शन फोर्स बना कर की जायेगी नंबरिंग ड्यूटी में होगी आसानी
पटना : डीआईजी सेंट्रल राजेश कुमार के निर्देश पर 100-100 जवानों की क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) बनायी गयी है. साथ ही इन दो क्यूआरटी के अलावा 50 बाइकों पर दो-दो जवानों की क्विक मोबाइल टीम बनायी गयी है जो पटना जिले में 24 घंटे अपनी ड़्यूटी के अनुसार बाइक से गश्ती करेगी. इसके साथ ही इन्हें थानों से जोड़ा जायेगा. कोतवाली थाने में भी हथियारों से लैस 35 जवानों को तैनात किया गया है.
खास बात यह है कि पुलिस लाइन के बजाय ये जवान पीरबहोर व गांधी मैदान थाने में रहेंगे. इन दोनों थानों में रहने की व्यवस्था है. इसके साथ ही इन थानों में वे हमेशा ड्यूटी के लिए तैयार रहेंगे, ताकि जरूरत होने पर तुरंत ही पटना जिले में कहीं भी किसी प्रकार की घटना होने पर वहां के लिए जा सकें.
पहले पुलिस लाइन से भी फोर्स भेजने का प्रावधान था, लेकिन वहां से प्रक्रिया के तहत फोर्स आने में समय भी लग जाता था. अब डीआईजी ने 100-100 जवानों की अलग-अलग टीम बना दी है. इसमें शामिल जवानों को जल्दी घटनास्थल पर पहुंचना होगा. ये सीधे सिटी एसपी के नेतृत्व में रहेंगे.
समीक्षा के दौरान ड्यूटी में पाये गये कहीं और : डीआईजी ने जैसे ही पुलिस लाइन में तैनात जवानों की समीक्षा की तो फिर से 300 जवानों की लिस्ट सामने आ गयी, जो अपनी ड्यूटी पर तो थे, लेकिन विधि व्यवस्था के कार्य से दूर कहीं अन्य स्थान पर.
अब ड्यूटी को लेकर डीआईजी के निर्देश पर एक पदाधिकारी व चार जवानों के अलग-अलग सेक्शन फोर्स बनाने के बाद उनकी नंबरिंग कर दी जायेगी. मसलन नंबर एक पार्टी, दो नंबर पार्टी. हर सेक्शन फोर्स के पदाधिकारियों व जवानों का नाम व मोबाइल नंबर रजिस्टर में अंकित होगा. कहीं अगर ड्यूटी पर भेजना है, तो एक-एक कर सेक्शन फोर्स बनाने की आवश्यकता नहीं होगी.
गंगा में अब मोटर बोट से पेट्रोलिंग
पटना : गंगा में हो रहे बालू के अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए अब मोटर बोट से पेट्रोलिंग की जायेगी. शुक्रवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने गांधी घाट से पेट्रोलिंग करने वाले मोटर बोट की शुरुआत के साथ उद्घाटन किया.
उन्होंने बताया कि एक बड़े व दो कम क्षमता वाले मोटर बोट का गंगा में परिचालन किया जायेगा जो सोन एवं गंगा नदी में चल रहे बालू का अवैध खनन पर निगरानी करते हुए पटना से नदी मार्ग से सारण एवं वैशाली जिले में चलेगी. बिहार राज्य खनन निगम लिमिटेड की ओर से 6 लाख की लागत से बोट क्रय किया गया है.
बड़ा बोट 12 सीट वाला फाइबर स्पीड बोट है, जिसकी इंजन क्षमता 75एचपी है. वहीं बिहार राज्य खनन निगम लिमिटेड के माध्यम से दस सीट वाले तीन रेस्क्यू बोट उपलब्ध कराया गया है, जिसकी क्षमता 25 एचपी है.
डीएम ने कहा कि नदी से बालू का अवैध खनन रोकने के लिए एक खनन पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी एवं पुलिस बल सहित छापामारी दल गठित की गयी है.
अब तक 150 लोगों पर एफआईआर : अब तक अवैध खनन, परिवहन तथा ओवरलोडिंग के रोक के लिए कार्रवाई करते हुए 372 बार छापेमारी करते हुए 716 वाहन, 26 पोकलेन, एक जेसीवी तथा 16 नाव जब्त किये गये हैं. 49 नाव का चालान भी किया गया है. विभिन्न थानों में 150 केस दर्ज करते हुए अवैध खनन एवं प्रेषण में लिप्त 263 को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस चौकी स्थापित : डीएम ने कहा कि मनेर थाना अंतर्गत सोन नदी के समीप 84 गांव के पुराना मध्य विद्यालय के पास पुलिस चौकी की स्थापना के लिए स्ट्रक्चर का निर्माण हो चुका है. अवैध खनन करने वाले नाव को जब्त कर संबंधित थाना में रखा जायेगा.11 और बॉडीगार्ड वापस बुलाये गये
पटना. डीआईजी ने बॉडीगार्ड को लेकर शुक्रवार को भी समीक्षा की और 11 बॉडीगार्ड को वापस बुला लिया. गुरुवार को समीक्षा के दौरान उन्होंने 50 बॉडीगार्डों को वापस पुलिस लाइन बुला लिया था. पैरवी के बल पर कुछ लोगों ने बॉडीगार्डों की तैनाती करवा ली थी. उन्हें बॉडीगार्ड की जरूरत नहीं है. अब जवानों की संख्या 61 हाे गयी है. इन सभी की थाना में ड्यूटी लगवायी जायेगी.
कुक का काम करने वाले 70 जवान भी गायब : कुक का काम करने वाले 70 जवानों के गायब होने की भी जानकारी मिली है. इस संबंध में भी डीआइजी ने जांच के आदेश दिये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement