13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महज एक चेन के लिए ससुराल वालों ने की विवाहिता की हत्या

दानापुर : शाहपुर थाना क्षेत्र में ससुराल वालों ने महज एक सोने की चेन के लिए विवाहिता की हत्या कर दी गयी. मृतका हेतनपुर निवासी मुनारिक राय की 20 वर्षीया पत्नी गुड़िया देवी है. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में मृतका के […]

दानापुर : शाहपुर थाना क्षेत्र में ससुराल वालों ने महज एक सोने की चेन के लिए विवाहिता की हत्या कर दी गयी. मृतका हेतनपुर निवासी मुनारिक राय की 20 वर्षीया पत्नी गुड़िया देवी है.
सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में मृतका के भाई ने ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है.
जानकारी के अनुसार अकिलपुर थाने के केदलपुरा निवासी परशुराम राय ने अपनीदो बेटियों गुड़िया देवी व रीता देवी की शादी शाहपुर थाने के हेतनपुर निवासी महेश राय के दोनों पुत्रों मुनारिक राय व पप्पू राय से पिछले वर्ष अप्रैल माह में की थी.
ससुराल वाले फरार
मृतका के भाई विकास ने बताया कि बुधवार को शाम में मेरी दूसरी बहन रीता ने फोन पर सूचना दी कि गुड़िया की गला दबा कर हत्या कर ससुराल के सभी लोग फरार हो गये हैं.
सूचना पाकर जब वह बहन के ससुराल गया, तो गुड़िया एक कमरे में चौकी पर मृत पड़ी थी. इसके बाद उसने इसकी सूचना अकिलपुर व शाहपुर पुलिस को दी. विकास ने बताया कि गत सोमवार को मेरी बहन गुड़िया को विदाई करा मुनारिक ले गये थे.
भाई विकास के बयान पर स्थानीय थाना में मृतका के पति मुनारिक राय, ससुर महेश राय, सास कुसुम देवी, भैंसुर पप्पू राय व चचेरे ससुर सुरेश राय के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें