Advertisement
कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन दूसरा दिन: रिश्तों में बढ़ेगा अपनापन, जानें आज के कार्यक्रम के बारे
कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन की चार दिवसीय कॉन्फ्रेंस के पहले दिन एग्जीक्यूटिव कमेटी की हुई मीटिंग पटना : कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन के छठे इंडिया रीजन कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन (सीपीए) काॅन्फ्रेंस का शुक्रवार से आगाज हो गया. चार दिवसीय कांफ्रेंस के पहले दिन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की अध्यक्षता में इंडिया रीजन के एक्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग […]
कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन की चार दिवसीय कॉन्फ्रेंस के पहले दिन एग्जीक्यूटिव कमेटी की हुई मीटिंग
पटना : कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन के छठे इंडिया रीजन कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन (सीपीए) काॅन्फ्रेंस का शुक्रवार से आगाज हो गया. चार दिवसीय कांफ्रेंस के पहले दिन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की अध्यक्षता में इंडिया रीजन के एक्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग हुई, जिसमें बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के साथ ही इंडिया रीजन के तमाम राज्यों के विधान सभा व विधान परिषद अध्यक्ष शामिल हुए.
बैठक के बाद लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन है. इसमें भाग लेने के लिए सीपीए की चेयरमैन सह कैमरन की स्पीकर इमिला मोनोजोआ लिफाका व जनरल सेक्रेट्री सह लंदन कॉमन ऑफ हाउस के चेयरमैन अकबर खान भी पहुंचे हैं.
ऑब्जर्वेटिव के रूप में भी कुछ सदस्य आये हैं. यह लोग कल कांफ्रेंस में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि इंडिया सीपीए का एक अलग रीजन है. पहले भारत के साथ श्रीलंका भी इससे जुड़ता था, लेकिन इंडिया अपने आप में बड़ा होने के कारण सीपीए इंडिया को अलग रीजन करके पहचान बनायी गयी है. बैठक के बारे में उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी कल दी जायेगी. इसमें जो भी कुछ चर्चा आती है, उसके मीनिट्स सबको भेजे जाते हैं. मेहमान नवाजी के सवाल पर हंसते हुए उन्होंने कहा कि – अभी तो शुरुआत हुई है. दो दिन रहना है. फिर बताऊंगी.
कई सदस्य परिवार के साथ आये हैं : इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. दो राज्यों दिल्ली व अरुणाचल प्रदेश को छोड़ कर सभी सदस्य पटना पहुंच चुके हैं. कई सदस्य अपने पत्नी व बच्चों के साथ पटना आये हैं.
गोवा के स्पीकर ने शुक्रवार को ही पत्नी के साथ बोधगया का भ्रमण किया. जम्मू कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष कवींद्र गुप्ता ने पटना सिटी गुरुद्वारा में मत्था टेका. सुमित्रा महाजन ने कहा कि बतौर लोकसभा अध्यक्ष यह उनका पहला दौरा है.
आज के कार्यक्रम
सीपीए सम्मेलन का उद्घाटन सत्र शनिवार (17 फरवरी) को पूर्वाह्न 9.30 बजे से होगा. उद्घाटन समारोह ज्ञान भवन में अपराह्न 2.30 बजे तक चलेगा. उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे. लंच के बाद दूसरा सत्र प्लेनरी सेशन 2.30 बजे से बिहार विधानसभा हॉल में होगा. शाम छह बजे जेनरल एसेंबली के बाद दूसरे दिन का कार्यक्रम समाप्त हो जायेगा.
लोकसभा अध्यक्ष आज करेंगी छठे सम्मेलन का उद्घाटन
पटना : लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन शनिवार को पटना के ज्ञान भवन के सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) भारत क्षेत्र के छठे सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी. सम्मेलन में शामिल होने के लिए वह शुक्रवार को पटना पहुंची.
इसके साथ ही विभिन्न देशों व प्रदेशों के करीब 100 प्रतिनिधि पटना पहुंच चुके हैं. इंडिया रीजन के सदस्यों के पटना पहुंचने के बाद निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रात में सीपीए इंडिया रीजन के एग्जिक्यूटिव कमेटी की बैठक हुई. पहली बार राष्ट्रमंडल संसदीय संघ कार्यकारिणी समिति की माननीय अध्यक्ष, एमीलिया एम लिफाका, राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के महासचिव तथा राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के ऑस्ट्रेलिया क्षेत्र, अफ्रीका क्षेत्र और प्रशांत क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रतिनिधि भी राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र सम्मेलन में भाग लेने आ गये हैं.
शनिवार को होनेवाले उद्घाटन समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि होंगे. बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी स्वागत भाषण करेंगे. उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और बिहार विधान सभा में नेता विपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव भी आमंत्रित हैं. राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की कार्यकारिणी समिति की अध्यक्ष एमीलिया एम. लिफाका भी उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे. बिहार विधानमंडल के वर्तमान और पूर्व सदस्य तथा अन्य विशिष्टजन भी उदघाटन समारोह में शामिल होंगे.
– दो दिवसीय सम्मेलन में दो विषयों पर होगी चर्चा
पटना में आयोजित सीपीए सम्मेलन में दो विषयों पर चर्चा की जायेगी. पहला विषय है विकास एजेंडा में संसद की भूमिका और दूसरा विषय विधायिका और न्यायपालिका पर केंद्रीत है. ये दोनों लोकतंत्र के दो महत्वपूर्ण स्तंभ हैं. लोकसभा की प्राक्कलन समिति के डा मुरली मनोहर जोशी तथा विधि और न्याय तथा इलेक्ट्रोनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद पूर्ण सत्रों में मुख्य भाषण देंगे.
सितंबर 2015 में विश्व नेताओं ने वर्ष 2030 तक गरीबी को समाप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया था. वर्ष 2030 के एजेंडा के व्यापक ढांचे के भीतर 17 सतत विकास लक्ष्य और 169 टारगेट स्वीकार किये.
बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक रविवार को बिहार विधान सभा में आयोजित समापन सत्र को संबोधित करेंगे. लोक सभा अध्यक्ष, श्रीमती सुमित्रा महाजन, बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, बिहार विधान परिषद के उप सभापति, मोहम्मद हारुन रशीद, राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के महासचिव अकबर खान, प्रतिनिधि,संसद और बिहार विधानमंडल के वर्तमान और पूर्व सदस्य तथा अन्य विशिष्टजन भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे.
कवींद्र गुप्ता बोले
नीतीश कुमार के नेतृत्व की पूरा देश कर रहा सराहना
जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष कवींद्र गुप्ता ने कहा कि वाकई में बिहार ने जो इनिशिएटिव लिया है, उसकी मैं सराहना करता हूं. सीपीए का आयोजन हर साल होता है. पिछले साल गुजरात में हुआ था.
एसोसिएशन की समय-समय पर मीटिंग में प्रोसिजर्स रूल्स को जानने-समझने का मौका मिलता रहता है. बिहार एक बहुत बढ़िया स्टेट है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चल रही है, उसकी पूरा देश सराहना करता है. मैं यहां पहले भी आ चुका हूं. यहां आने के बाद विशेष कर सबसे पहले गुरु गोविंद सिंह के जन्मस्थान से होकर आया हूं.
सदन में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अलग तरह का माहौल है. समय-समय पर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, जिससे देश को शर्मिंदा होना पड़ता है. बड़ी दुखदायी बात है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जो वातावरण बन रहा है, उससे जम्मू-कश्मीर को भी सीखने का मौका मिला है.
अभी सुंजुआ में जो अटैक हुआ था, उसके बाद जो हमारे कश्मीर से शहीद हुए, वहां पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के दोबारा नारे लगे. लगता है कश्मीर का माहौल बदल रहा है. पूरे देश कश्मीर की तरफ देख रहा है. कश्मीर के नौजवानों को भी यह समझने की जरूरत है.
बिना जाम छलकाये
सीपीए के मेहमानों की कॉकटेल पार्टी, पहले ही दे दी गयी थी सूचना
बिहार की राजधानी पटना में पहली बार कॉमनवेल्थ पार्लियामेंटरी एसोसिएशन (सीपीए) का छठा सम्मेलन हो रहा है.इसमें 17 से ज्यादा देशों के लोकसभा और देश के सभी राज्यों के विधानसभा या विधान परिषद के अध्यक्ष समेत चुनिंदा प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं. इनके लिए शहर में सभी स्थानों पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था, दुरुस्त यातायात व्यवस्था के अलावा ठहरने के हर तरह से बेहतरीन प्रबंध किये गये हैं. परंतु बिहार में लागू पूर्ण शराबबंदी कानून की वजह से इनकी कॉकटेल पार्टी में किसी तरह के जाम नहीं छलकेंगे.
हालांकि राज्य सरकार ने इस कानून के बारे में विस्तृत जानकारी सभी मेहमानों को पहले ही दे दी थी. फिर भी सभी मेहमानों ने बिहार आने का न्योता स्वीकार किया और इतनी बड़ी संख्या में यहां की मेहमान नवाजी स्वीकार की.
कॉन्टिनेंटल से लेकर देसी हर तरह के पकवान तो चखने के लिए मौजूद होंगे, लेकिन इनका साथ देने के लिए किसी तरह के एल्कोहल वाले ड्रिंग नहीं होंगे. एल्कोहल पर पूर्ण पाबंदी के कारण कई तरह के मॉकटेल या मोजैट का मजा भी इन्हें बिना किसी तरह के एल्कोहल मिश्रण के ही उठाना पड़ेगा. कई ड्रिंक ऐसे होते हैं, जिसमें बेहद कम प्रतिशत या आठ फीसदी से कम एल्कोहल होती है. ऐसे सभी ड्रिंक पर भी पाबंदी रहेगी. इस वजह से कई मेहमानों को इस कमी का अहसास उठाना पड़ सकता है.
ज्ञान भवन में सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगा कार्यक्रम, अतिथि गेट नंबर एक से प्रवेश करेंगे, पांच से निकलेंगे
पटना : राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत प्रक्षेत्र का छठा सम्मेलन के दौरान शनिवार को सुबह नौ बजे से ज्ञान भवन में कार्यक्रम शुरू होगा. इसको लेकर ज्ञान भवन में आने से लेकर जाने व भोजन की व्यवस्था की पूरी समीक्षा शुक्रवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने की. जिलाधिकारी ने बताया कि गेट नंबर एक से सम्मेलन में आए हुए विशिष्ट व्यक्तियों का प्रवेश करेंगे.
गेट नंबर 5 से विशिष्ट व्यक्तियों का निकास किया जायेगा. जिलाधिकारी ने बताया कि गेट नंबर 02 (।) से लोक सभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, मुख्यमंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री बिहार सुशील मोदी, विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, उप सभापति बिहार विधान परिषद्, नेता प्रतिपक्ष की गाड़ी प्रवेश करेंगी तथा गेट नंबर 2 से निकलेगी. मुख्य अतिथि लोक सभा अध्यक्ष की गाड़ी ज्ञान भवन के पास तक जायेगी. अन्य अतिथियों की गाड़ी ज्ञान भवन के पास रुकेगी और गांधी मैदान के गेट नंबर 6 से प्रवेश करेगी तथा गेट नंबर 04 से बाहर निकलेगी.
बनाया गया है हेल्प डेस्क
ज्ञान भवन में हेल्प डेस्क बनाया गया है. जहां दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. हेल्प डेस्क में पीए सिस्टम कार्यरत रहेगा. विशिष्ट अतिथियों के संपर्क पदाधिकारी और पर्सनल सुरक्षा पदाधिकारी बापू सभागार में कार्यक्रम के दौरान रहेंगे. जिलाधिकारी ने ज्ञान भवन के भीतर निरीक्षण किया तथा विशिष्ट अतिथियों का जहां ग्रूप फोटोग्राफी होगा वैसे स्थलों का भी निरीक्षण किया तथा और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
ज्ञान भवन मेें जिलाधिकारी ने जहां विशिष्ट अतिथियों की भोजन की व्यवस्था है. डेलिगेट्स सुविधा के लिए राज्य सरकार के दो दो अधिकारी एक लाईजनिंग ऑफिसर तथा एक सुरक्षा अधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं.
54 डेलिगेट्स ले रहे हैं भाग
जिलाधिकारी ने बताया कि ज्ञान भवन में 17 फरवरी को उद्घाटन सत्र के बाद विधान सभा के अध्यक्ष तथा सीपीए बिहार शाखा के अध्यक्ष श्री विजय चौधरी दिन का भोज दे रहे हैं. जिसमें हजारों लोग शामिल होंगे. ब्रिटेश, ऑस्ट्रेलिया, कैमरून, यूगांडा एवं विश्व के 54 देशों के डेलिगेट्स आ रहे हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि 04 विडियोग्राफर की व्यवस्था की गयी है.
विशिष्ट अतिथियों के लिए होटल मौर्या में 45 कमरा, होटन पनास में 29 कमरा एवं होटल लेमन ट्री में 80 कमरा आरक्षित किया गया है। आवासन स्थलों पर सहयोग प्रदान करने हेतु हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है जिसमें 24 दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिलाधिकारी ने बताया कि मीडिया का ओवी वैन 02 नं0 गेट से 08:30 बजे सुबह के पहले प्रवेश करेगा तथा ज्ञान भवन के पीछे ओवी वैन लगाया जायेगा.
तेजस्वी सीपीए सम्मेलन में नहीं होंगे शामिल
पटना में आयोजित होनेवाले राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव भाग नहीं लेंगे. इस सत्र में विरोधी दल के नेता को आमंत्रित किया गया है.
प्रोटोकॉल के तहत ज्ञान भवन में आयोजित उद्घाटन सत्र में विरोधी दल के नेता के रूप में उनका स्थान भी निर्धारित किया गया. बिहार आनेवाले प्रतिनिधियों के इस सम्मेलन में वह शामिल नहीं होंगे. विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने शनिवार को पीरो में शहीद हुए जवान के घर जाने का कार्यक्रम बनाया है.
स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क
पटना छठे भारत प्रक्षेत्र राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन में शामिल प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर विशेष प्रबंध किये गये थे. अलग-अलग फ्लाइट से आने वाले प्रतिनिधियों की सुविधा के लिए वहां एक विशेष हेल्प डेस्क बनाया गया था. जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ साथ वहां मेडिकल की टीम भी तैनात की गई थी, जिसमें चिकित्सक के साथ साथ नर्स और सहायक चिकित्साकर्मी भी शामिल थे. एयरपोर्ट से प्रतिनिधियों को होटल तक ले जाने के लिए 160 गाड़ियों का प्रबंध किया गया था, जिसमें से कई एक कतार में एग्जिट प्वाइंट के पास खड़ी थी.
चप्पे-चप्पे पर दिखी सुरक्षा व्यवस्था
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन में शामिल होने के लिए आये प्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था दिखी. एयरपोर्ट परिसर के साथ साथ पूरे पीर अली मार्ग में भी थोड़ी थोड़ी दूरी पर सिपाही खड़े दिखे. पटेल गोलंबर आैर आगे गवर्नर हाउस के सामने तक विशेष सुरक्षा व्यवस्था दिखी.
राज्यपाल से लोकसभा की अध्यक्ष ने शिष्टाचार मुलाकात की
पटना. राज्यपाल सत्य पाल मलिक से शुक्रवार को लोकसभा की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने शिष्टाचार मुलाकात की. लोकसभाध्यक्ष ‘छठा भारत प्रक्षेत्र राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन’ में भाग लेने पटना आयी हुई हैं.
15 मिनट पहले रोक दिया गया वाहनों को
पटना : सुमित्रा महाजन के काफिले के स्टेट हैंगर से निकलने के 15 मिनट पहले से उनके पूरे परिभ्रमण मार्ग पर वाहनों के आवागमन को रोक दिया गया. एयरपोर्ट से पटेल गोलंबर से राजेंद्र चौक से, देशरत्न मार्ग से, ललित भवन मोड़ से, पुनाईचक चौराहा से बेली रोड से डाकबंगला चौराहा से फ्रेजर रोड से जेपी गोलंबर से होटल मौर्या, पनास और लेमन ट्री तक कई जगह इसके कारण वाहनों की भीड़ लगी रही. कुछ जगह वाहनों को परिवर्तित
मार्ग से भी भेजा गया. कई जगह तो पैदल आनेजाने वाले को भी रोक दिया जा रहा था, जिससे उन्हें भीपरेशानी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement