पटना सिटी: राष्ट्रीय गोरक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी जनार्दन देव जी महाराज ने कहा कि गौवध के कारण गाय नस्लें विलुप्त हो रही हैं. भारतीय मूल गोवंश की 40 नस्लें थीं, जो कुछ एक को छोड़ कर अधिकतर लुप्त हो रही हैं.
ऐसे में गौवध स्थल शाहगंज स्थित कसाईखाना को बंद कराने के लिए नौ जून को महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल गांधी मैदान में संकल्प सभा कर वहां से विनती यात्र शुरू की जायेगी. यह यात्र सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के शाहगंज मुहल्ला आयेगा. जहां कसाईखाना को बंद करने की विनती की जायेगी.
राष्ट्रीय अध्यक्ष शुक्रवार को मालसलामी के नंदगोला स्थित बाबा चंचल देव मठ में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने जहरीले कीटनाशक व रासायनिक खाद के उपयोग पर भी चिंता जतायी है.साथ ही कृत्रिम दूध व घी के उपयोग को भी घातक बताया.