पटना : अभी चार से पांच दिनों तक मौसम में बदलाव जारी रहेगा. दिन में बादल छाये रहने से अधिकतम तापमान में गिरावट आयेगी. इससे थोड़ी ठंडक भी लग सकती है. इसके अलावा हल्की पछुआ हवा से भी लोगों को परेशानी बढ़ सकती है. मौसम केंद्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में परिवर्तन आ रहा है, जो फिलहाल बरकरार रहेगा. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अभी पश्चिमी विक्षोभ पंजाब और हरियाणा के क्षेत्र से पाकिस्तान की तरफ शिफ्ट हो रहा है.
उसी के असर के कारण इधर भी बादल आये हुए है. उन्होंने बताया कि मौसम केंद्र की ओर से पूरे बिहार के लिए 12 और 13 फरवरी को गरज के साथ हल्की बारिश की होने की संभावना व्यक्त की गयी है.