13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पंचायत उपचुनाव : जल्द भरे जायेंगे रिक्त पड़े 2260 पद

सीवान, सारण, कटिहार व औरंगाबाद में सबसे अधिक पद खाली पटना : वर्ष 2015 में हुए पंचायत चुनाव के बाद विभिन्न कारणों से सूबे में पंचायती राज के करीब 2260 पद खाली पड़े हुए हैं. इन पदों पर जल्द ही उप चुनाव की तैयारियां प्रारंभ होंगी. राज्य निर्वाचन आयोग की पहल पर जिलों ने 15 […]

सीवान, सारण, कटिहार व औरंगाबाद में सबसे अधिक पद खाली
पटना : वर्ष 2015 में हुए पंचायत चुनाव के बाद विभिन्न कारणों से सूबे में पंचायती राज के करीब 2260 पद खाली पड़े हुए हैं. इन पदों पर जल्द ही उप चुनाव की तैयारियां प्रारंभ होंगी. राज्य निर्वाचन आयोग की पहल पर जिलों ने 15 दिसंबर, 2017 के आधार पर यह रिक्तियां उपलब्ध करायी हैं.
समस्तीपुर में 97, दरभंगा में 93 पद हैं खाली : आधिकारिक जानकारी के मुताबिक सीवान, सारण, कटिहार व औरंगाबाद जिले में
पंचायती राज के 100 से अधिक पद खाली पड़े हैं. सीवान व सारण में सबसे अधिक 130 व 129 जबकि कटिहार व औरंगाबाद में क्रमश : 123 व 101 पद खाली हैं. इसके साथ ही मुजफ्फरपुर में 98, समस्तीपुर में 97, दरभंगा में 93, सीतामढ़ी में 90 व नालंदा-मधुबनी में भी 80-80 पद रिक्त हैं.
सबसे अधिक 1601 पद पंच के
रिक्त पदों में सबसे अधिक पंच के 1601 पद खाली पड़े हैं. इसके अलावा ग्राम पंचायत सदस्य के 538 पद, पंचायत समिति सदस्य के 40, मुखिया के 32, सरपंच के 37 व जिला परिषद के 12 सदस्य शामिल हैं. इन सभी पदों पर चुनाव के लिए अनुमानत: 5600 से अधिक मतदान केंद्र बनाये जायेंगे.
आईटीआई में होगी अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति : विजय
पटना : श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि राज्य के सभी आईटीआई संस्थानों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. वे शुक्रवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित सहयोग कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि आईटीआई संस्थानों में 275 पदों पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी.
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे. पूर्व में लगभग 10,000 आवेदन आये थे, जिसमें अनियमितता पायी गयी थी. इस करण उसे रद्द कर दिया गया. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में पारदर्शिता रहेगी. अंतिम दिन तक अगर कोई कागजात में कमी रहेगी तो अभ्यर्थियों को एसएमएस द्वारा जानकारी दी जायेगी, ताकि किसी तरह की परेशानी नहीं हो. नियुक्ति के बाद शिक्षकों का फिडबैक बच्चों से लिया जायेगा. जिसका समय-समय पर मूल्यांकन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें