Advertisement
पति की मौत, डिप्रेशन में की खुदकुशी
विंध्यवासिनी महिला छात्रावास में पत्नी करती थी परीक्षाओं की तैयारी बक्सर के महादेवगंज के नावाडीह की रहनेवाली थी विवाहिता सोनाली पटना : श्रीकृष्णापुरी थाना इलाके में स्थित मां विंध्यवासिनी महिला छात्रावास में रहनेवाली विवाहिता सोनाली कुमारी ने खुदकुशी कर ली. उसने पंखे में रस्सी से फांसी का फंदा बनाया और उसमें झूल गयी. बुधवार को […]
विंध्यवासिनी महिला छात्रावास में पत्नी करती थी परीक्षाओं की तैयारी
बक्सर के महादेवगंज के नावाडीह की रहनेवाली थी विवाहिता सोनाली
पटना : श्रीकृष्णापुरी थाना इलाके में स्थित मां विंध्यवासिनी महिला छात्रावास में रहनेवाली विवाहिता सोनाली कुमारी ने खुदकुशी कर ली. उसने पंखे में रस्सी से फांसी का फंदा बनाया और उसमें झूल गयी.
बुधवार को उसके खुदकुशी करने की जानकारी उस समय मिली, जब उसके कमरे में रहनेवाली एक और छात्रा अपने कोचिंग से वापस लौटी. अंदर से कमरा बंद देख कर काफी आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई रिस्पांस नहीं मिला, तो फिर उसने छात्रावास संचालक को बताया. छात्रावास संचालक व अन्य पहुंचे और खिड़की से देखा, तो सोनाली फांसी के फंदे में झूल रही थी और मृत हो चुकी थी. सोनाली मूल रूप से बक्सर के महादेव गंज के नावाडीह की रहनेवाली है और चार माह से उस छात्रावास में रह कर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करती थी.
बताया जाता है कि उसकी शादी एक साल पहले हुई थी, लेकिन पति की भी बीमारी से छह माह पहले मौत हो गयी थी और उसके बाद से ही वह डिप्रेशन का शिकार हो गयी थी. हालांकि सास-श्वसुर ने उसे पढ़ने के लिए चार माह पहले पटना भेजा था, लेकिन वह पढ़ाई नहीं कर पा रही थी और हमेशा उदास रहती थी. पुलिस ने उसके कमरे से एक सुसाइडल नोट भी बरामद किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर लिया गया है और उसके परिजनों को जानकारी दे दी गयी है. उन्होंने बताया कि हॉस्टल प्रशासन की ओर से उन्हें करीब छह बजे शाम में घटना की जानकारी मिली. इसके बाद शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पति जहां रहते हैं, वहां रहना चाहती हूं
दो पन्नों के सुसाइडल नोट में सोनाली ने अपनी पूरी कहानी लिखी है और बताया है कि उसके पति की मौत के कारण अब वह आगे जिंदगी नहीं जीना चाहती है. मेरे जीवन में अब कुछ नहीं बचा है. वह पति के बिना इस दुनिया में नहीं रह सकती है. अब पति जहां गये है, वह भी वहीं रहेगी. वह खुदकुशी कर रही है, तो इसमें किसी का कोई दोष नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement