Advertisement
#BIHAR : नेचुरल डेयरी में गैस से दम घुटने से तीन की मौत, कमरे में मिला बुझा अलाव और खून के धब्बे
हादसा. कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण नहीं ले सके सांस, संस्थान के प्रबंधन ने की छुपाने की कोशिश पटना : पाटलिपुत्र थाने के इंडस्ट्रियल एरिया में बुधवार की देर रात नेचुरल डेयरी प्राइवेट लिमिटेड संस्थान के अंदर कोल्ड रूम में तीन टेक्नीशियन उदय दास, इंद्रजीत दास व अभिमन्यू वेरा की कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण […]
हादसा. कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण नहीं ले सके सांस, संस्थान के प्रबंधन ने की छुपाने की कोशिश
पटना : पाटलिपुत्र थाने के इंडस्ट्रियल एरिया में बुधवार की देर रात नेचुरल डेयरी प्राइवेट लिमिटेड संस्थान के अंदर कोल्ड रूम में तीन टेक्नीशियन उदय दास, इंद्रजीत दास व अभिमन्यू वेरा की कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण दम घुटने से मौत हो गयी. ये तीनों पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे. तीनों के शव को एंबुलेंस से पीएमसीएच भेज दिया. जानकारी के मुताबिक घटना के बाद संस्थान प्रशासन ने पूरे मामले को दबाने का प्रयास कर रहा था.
इस बात की पोल उस समय खुली जब पश्चिम बंगाल से उन तीनों टेक्नीशियन के वापस नहीं लौटने पर उनके कंपनी के लोगों ने नाराजगी जतायी. इसके बाद ये बात सामने आयी कि तीनों टेक्नीशियन की मौत हो गयी है. इसके बाद गुरुवार को मामला पटना पुलिस तक पहुंचा.
घटना की जानकारी मिलने पर सिटी एसपी मध्य अमरकेश डी, विधि व्यवस्था डीएसपी डॉ मो शिबली नोमानी व पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष दल-बल के साथ संस्थान के अंदर पहुंचे. इसके साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारी भी अपने स्तर पर जांच करने के लिए संस्थान में पहुंच गये. देर रात तक जांच हो रही थी. जिस कमरे में घटना हुई थी, उसे सील कर दिया गया था. जांच करने गयी टीम ने संस्थान के अधिकारियों से पूछताछ की.
कमरे में मिला बुझा अलाव और खून के धब्बे
जिस कमरे में उन तीनों की मौत हुई थी, वहां अलाव से जुड़े सामान कोयला व लकड़ी मिले.बुझा हुआ अलाव भी बरामद किया गया. कमरे में खून के धब्बे भी मिले. इसके अलावा तीन में से दो के नाक से खून निकल रहा था. हालात देख कर प्रथम दृष्टया यह संभावना जतायी जा रही है कि कमरा बंद होने से अलाव के कारण कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस भरने से तीनों की मौत हो गयी और नाक से खून भी निकले. सूत्रों की मानें तो वहां ब्यॉलर फटने व गैस रिसाव होने की जानकारी मिली थी. हालांकि जांच के दौरान फिलहाल यह बात गलत निकली है.
सिटी एसपी मध्य अमरकेश डी ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में लग रहा है कि कार्बन मोनाऑक्साइड गैस के कारण तीनों की मौत हुई है. पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और उसके बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी. उन्होंने बताया कि घटना के बाद संस्थान प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की जानकारी पुलिस को नहीं दी गयी. इस पर भी कार्रवाई की जायेगी.
– मौत का खुलासा: परिजनों की इन्क्वायरी के बाद हुआ जब टेक्नीशियन अपने घर पश्चिम बंगाल नहीं पहुंचे, पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजे शव
तीनों टेक्नीशियन आये थे कोल्ड स्टोरेज रूम को बनाने
तीनों टेक्नीशियन कोल्ड स्टोरेज रूम को बनाने के लिए 26 जनवरी को पश्चिम बंगाल से पटना आये थे और उन लोगों ने रूम तैयार कर लिया था और अपनी कंपनी को जानकारी दे दी थी. इसके साथ ही उन सभी ने 29 जनवरी को लौटने की बात बतायी थी. लेकिन 31 जनवरी की रात तक जब वे नहीं पहुंचे तो उनके लोगों ने इंक्वायरी करनी शुरू कर दी और फिर तीनों की मौत का खुलासा हुआ.
गार्ड ने कहा-उन्हें नहीं है पूरी जानकारी
संस्थान में नाइट गार्ड के रूप में तैनात लोगों से जब पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि वे लोग अपने कमरे में सो रहे थे. इसी बीच एंबुलेंस आयी और फिर वहां से उन सभी को पीएमसीएच भेज दिया गया. कमरे में क्या हुआ, इस बात की जानकारी उन लोगों के पास नहीं है.
कमरे के अंदर जमीन पर चादर बिछा कर सोये थे तीनों
पुलिस जब कमरे के अंदर पहुंची तो पाया कि जमीन पर तीनों चादर बिछा कर सोये हुए थे और उनके बगल में ही अलाव रखा हुआ था. इसके अलावा उनके कपड़ों का बैग, चप्पल व अन्य सामान बगल में ही रखे हुए थे.
घटना छुपाने को लेकर फैक्ट्री प्रबंधक व अन्य दोषियाें पर कार्रवाई
पटना : नेचुरल डेयरी फैक्ट्री में हुई घटना की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार को एसडीओ पटना सदर भवेश मिश्रा, डीएसपी, फैक्ट्री इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम घटना स्थल पर जांच के लिए पहुंची. वहीं पीएमसीएच में घायलों का हाल जानने के लिए डीएम के निर्देश पर जिला प्रशासन की एक टीम गयी. डीएम कुमार रवि ने बताया कि अभी तक की जांच में यह जानकारी मिली है कि घटना एक दिन पूर्व की है और इसकी सूचना छुपायी गयी है. ऐसे में फैक्ट्री के प्रबंधक व दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. मिली जानकारी के मुताबिक तीन लोगों की मौत हुई हैं और कुछ लोग घायल है, जिनको इलाज के लिए पीएमसीएच इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है, लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद होगी.
पिछले साल भी हुआ था नेचुरल डेयरी संस्थान में हादसा
पिछले साल भी नेचुरल डेयरी संस्थान में गैस रिसाव की घटना हुई थी. जिसके कारण कई लोगों की तबीयत खराब हो गयी थी.
इस मामले में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर कार्रवाई भी की गयी थी. इसके साथ ही 2016 में फुलवारीशरीफ के हारून नगर में पटना डेयरी प्रोजेक्ट में भी अमोनिया गैस का रिसाव हुआ था. हालांकि इसमें जान-माल की क्षति नहीं हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement