Advertisement
सात निश्चय में हो रही लापरवाही
प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारियों को दिये कड़े निर्देश पटना : मुख्यमंत्री के सात निश्चय के अंतर्गत युवाओं के लिए चलाये जा रहे योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के स्तर पर भागीदारी बेहतर नहीं है. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल […]
प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारियों को दिये कड़े निर्देश
पटना : मुख्यमंत्री के सात निश्चय के अंतर्गत युवाओं के लिए चलाये जा रहे योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के स्तर पर भागीदारी बेहतर नहीं है.
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत दिये गये लक्ष्य के अनुरूप कार्यों का निष्पादन ससमय करें, वरना खराब प्रदर्शन करने वालों पर कार्रवाई होगी. यह बातें मंगलवार को डीएम कुमार रवि ने समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक करते हुए कही.
– सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी पांच फरवरी को कैंप लगा कर अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करेंगे. कैंप में जन प्रतिनिधियों से भी सहयोग लेंगे. पिछले पांच वर्षों में जितने बच्चे मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट पास हुए हैं उन सभी बच्चों को लक्ष्य बनाकर उन्हें बिहार स्टूडेंट कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम एवं स्वयं सहायता भत्ता योजना से लाभांवित करने का लक्ष्य पूरा करें.
– सभी उच्च विद्यालय के पोषक क्षेत्र के अंतर्गत विकास मित्रों से भी सहयोग लेकर अधिक से अधिक लक्ष्य को प्राप्त करें.
– मुख्यमंत्री पेयजल योजना के अंतर्गत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व्यक्तिगत रूप से योजनाओं का निरीक्षण करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे की हर हालत में गुणवत्तापूर्ण कार्य हो.
अवेयरनेस टेस्ट में पुनपुन बीडीओ को मिला पहला स्थान, नौबतपुर अंतिम
पटना. डीएम, पटना कुमार रवि ने मंगलवार को सात निश्चय से संबंधित अवेयरनेस टेस्ट सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से लिया, जिसका मुख्य उदेश्य बीडीओ के स्तर पर कितना अवेयरनेस है इसकी जानकारी प्राप्त करना और जिन बीडीआे का अवेयरनेस कम होगा उन्हें प्रशिक्षण दिलाया जायेगा. अवेयरनेस टेस्ट के लिए 50 अंक निर्धारित किये गये थे और 50 अंक में 36 अंक प्राप्त कर पुनपुन के प्रखंड विकास पदाधिकारी सर्वोच्च स्थान पर रहें तथा 72 प्रतिशत अंक प्राप्त किया प्रखंड विकास पदाधिकारी फतुआ, खुशरूपुर, मनेर ने 32 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान जबकि अथमलगोला एवं फुलवारीशरीफ के प्रखंड विकास पदाधिकारी 31 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे.
प्रखंड विकास पदाधिकारी बिक्रम, बिहटा, दानापुर एवं पालीगंज ने 29-29 अंक प्राप्त किये. प्रखंड विकास पदाधिकारी घोसवरी-22, प्रखंड विकास पदाधिकारी मोकामा-21, प्रखंड विकास पदाधिकारी बेलछी-20, प्रखंड विकास पदाधिकारी संपतचक-20 अंक प्राप्त किये, जबकि नौबतपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी-18 अंक प्राप्त कर सबसे नीचले स्तर पर रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement