19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : सीएम की समीक्षा यात्रा का अंतिम चरण सात फरवरी से, यहां है यात्रा का पूरा विवरण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा का अंतिम चरण सात फरवरी से शुरू होने जा रहा है, जो नौ फरवरी तक चलेगा. इस दौरान बचे हुए सभी जिलों में जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की जायेगी. सात फरवरी को सासाराम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समीक्षा बैठक से शुरू हो रही यह यात्रा पटना में […]

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा का अंतिम चरण सात फरवरी से शुरू होने जा रहा है, जो नौ फरवरी तक चलेगा. इस दौरान बचे हुए सभी जिलों में जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की जायेगी. सात फरवरी को सासाराम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समीक्षा बैठक से शुरू हो रही यह यात्रा पटना में समीक्षा बैठक के साथ समाप्त होगी. कैबिनेट विभाग ने इससे संबंधित सूचना जारी करते हुए इसकी जानकारी सभी विभागों और संबंधित जिलों को दे दी है.
सभी संबंधित जिलों के जनप्रतिनिधि (प्रभारी मंत्री, निवासी मंत्री, एमएलए, एमएलसी, जिला परिषद अध्यक्ष और मेयर) और अधिकारियों को मौजूद रहने के लिए कहा गया है. इसके अलावा विभाग ने सभी विभागों के प्रधान सचिव या सचिव से समीक्षा बैठक के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होने के लिए कहा है. सभी अधिकारी मुख्य सचिवालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में इसके लिए एकजुट होंगे.
यहां है यात्रा का पूरा विवरण
7 फरवरी : सुबह 11:30 बजे शाम 4 बजेतक- सासाराम कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीआरडीए सभाकक्ष में सासाराम, कैमूर, भोजपुर और बक्सर जिलों की समीक्षा बैठक. इसके बाद गया कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल और नवादा जिलों की योजनाओं की समीक्षा.
8 फरवरी : सुबह 11:30 बजे से शाम 4 बजे तक- भागलपुर में डीआरडीए सभागार में भागलपुर और बांका जिलाें की समीक्षा बैठक. इसके बाद पूर्णिया कलेक्ट्रेट के सभागार में पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार जिलों की समीक्षा बैठक.
9 फरवरी : सुबह 11:30 बजे से शाम 4 बजे तक- पटना स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद भवन में पटना जिले की समीक्षा बैठक. इसके बाद सारण, गोपालगंज और सीवान जिलों की योजनाओं की समीक्षा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें