12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालसलामी थानाध्यक्ष किये गये लाइन हाजिर

पटना : बिहार में शराब के सप्लायर ही मौज नहीं काट रहे बल्कि पुलिसकर्मी भी बहती गंगा में हाथ धो रहे हैं. नया मामला मालसलामी थाने का है. सिटी एसपी पूर्वी विशाल शर्मा की जांच में यह साफ हो गया है कि मालसलामी थाने से जो शराब गायब हुई थी, उसमें पुलिसकर्मियों की मिलीभगत थी. […]

पटना : बिहार में शराब के सप्लायर ही मौज नहीं काट रहे बल्कि पुलिसकर्मी भी बहती गंगा में हाथ धो रहे हैं. नया मामला मालसलामी थाने का है. सिटी एसपी पूर्वी विशाल शर्मा की जांच में यह साफ हो गया है कि मालसलामी थाने से जो शराब गायब हुई थी, उसमें पुलिसकर्मियों की मिलीभगत थी. जांच रिपोर्ट के बाद डीआईजी ने मालसलामी के थानाध्यक्ष ललन कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है.
सूत्रों कि मानें, तो कुछ थानों में जब्त की गयी शराब को चोरी-चुपके बेच दिया जा रहा है. फिलहाल मालसलामी के मालखाने से शराब कहां गयी, बेची गयी या फिर किसी ने गटक लिया यह पता नहीं चल पाया है, लेकिन यहां से शराब के गायब होने को लेकर थानेदार पर कार्रवाई हो गयी है.
दरअसल करीब एक माह पहले मालसलामी थाने के मालखाने से अंग्रेजी शराब की महंगी बोतलें गायब हुईं थीं. जब इसकी जानकारी एसएसपी मनु महाराज को हुई, तो मामले की जांच के लिए सिटी एसपी पूर्वी विशाल शर्मा को जिम्मेदारी दी गयी. इसके बाद सिटी एसपी ने मामले की जांच की और सोमवार को अपनी जांच रिपोर्ट एसएसपी काे सौंप दी. इस रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने थानाध्यक्ष को हटाने की अनुशंसा कर दी और फिर डीआईजी राजेश कुमार ने लाइन हाजिर कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें