12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैमरों की निगरानी में परीक्षा, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर नजर

पटना : फरवरी माह में शुरू हो रही मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा पर सीसीटीवी कैमरों की नजर रहेगी. इसके अतिरिक्त परीक्षा की वीडियोग्राफी भी होगी. इसके लिए 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था की जायेगी. वहीं परीक्षा के दौरान बोर्ड व जिला मुख्यालयों के बीच बेहतर समन्वय के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया […]

पटना : फरवरी माह में शुरू हो रही मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा पर सीसीटीवी कैमरों की नजर रहेगी. इसके अतिरिक्त परीक्षा की वीडियोग्राफी भी होगी. इसके लिए 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था की जायेगी. वहीं परीक्षा के दौरान बोर्ड व जिला मुख्यालयों के बीच बेहतर समन्वय के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है. वर्तमान में हाइटेक चीटिंग के मामलों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्र समेत आसपास के हिस्सों में खड़े वाहन, लोगों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के प्रयोग आदि पर गश्ती दलों की पैनी नजर रहेगी.
यह जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी. श्री किशोर ने परीक्षा को लेकर सभी जिलों के जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) व अन्य पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर तैयारियों की जानकारी ली. साथ ही राज्य सरकार के निर्देशानुसार पिछले वर्ष की ही तरह इस बार भी कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया.
राज्य में 6 से 16 फरवरी तक इंटरमीडिएट व 21 से 28 फरवरी तक मैट्रिक की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर, गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी भी उपस्थित थे. बोर्ड अध्यक्ष समेत अधिकारियों ने परीक्षा के दौरान पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व बल की तैनाती करने का निर्देश दिया. आवश्यकता को देखते हुए होमगार्ड के जवानों की तैनाती करने का निर्देश दिया.
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान अध्यक्ष आनंद किशोर ने परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं की बारकोडिंग समेत अन्य गोपनीय विषयों पर भी चर्चा व निर्देश दिये. प्रश्नपत्र के पैटर्न में बदलाव की चर्चा करते हुए कहा कि ऑब्जेक्टिव व सब्जेक्टिव प्रश्नों का हल करने के लिए पूर्व के वर्षों में दिये जाने वाले अलग-अलग समय की बाध्यता को समाप्त कर दिया गया है.
यानी इंटर व मैट्रिक के सभी विषयों की परीक्षा में ऑब्जेक्टिव व सब्जेक्टिव प्रश्नों के लिए अलग-अलग समय नहीं दिया जायेगा. बल्कि दोनों के लिए प्रश्नपत्र एक ही साथ दिये जायेंगे. अब विद्यार्थी पर निर्भर करेगा कि उसे संबंधित विषय के लिए निर्धारित समय के अंदर किस प्रश्न को कब हल करना है. इस दौरान सभी मुख्य गोपनीयता पदाधिकारी को 31 जनवरी तक हर हाल में बारकोडिंग में युक्त कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करते हुए उन्हें आइडी कार्ड उपलब्ध करा कर 1 से 4 फरवरी के बीच बारकोडिंग की विधिवत ट्रेनिंग दे देने का निर्देश दिया.
सभी जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक संबंधित जिला स्थित परीक्षा केंद्रों का लें जायजा
आवश्यकता के अनुसार पुलिस बल, होम गार्ड व जिलों मेंनियुक्ति कांस्टेबल की प्रतिनियुक्ति की जाये
अनुमंडल स्तर पर हो रिजर्व पुलिस बल की व्यवस्था
तकनीक के माध्यम से कदाचार की आशंका को ध्यान में रखते हुए गश्ती दल सतर्कता बरते, परीक्षा केंद्र के बाहर खड़े वाहन अथवा व्यक्ति द्वारा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के प्रयोग पर रखें नजर
जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सभी केंद्राधीक्षकों व परीक्षा कार्य से जुड़े पदाधिकारियों के साथ बैठक करें, संदेश दें कि परीक्षा की स्वच्छता को प्रभावित करनेवाले पर कड़ी कार्रवाई
परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में लागू रहेगी धारा 144, केंद्र के बाहर भीड़ जैसी स्थिति व अनाधिकृत प्रवेश होका निषेध
छात्रों के लिए बने परीक्षा केंद्र में पुरुष व छात्राओं के केंद्र पर महिला वीक्षकों ही हो
25 परीक्षार्थियों पर एक
वीक्षक होंगे
बारकोडिंग कक्ष में लगेंगे चार सीसीटीवी कैमरे
इस वर्ष जिलों मेें बारकोडिंग कक्ष के अंदर भी 3-4 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. कक्ष के अंदर विडियोग्राफी पर पूरी तरह निषेध रहेगा. बारकोडिंग केंद्र के बाहर व गलियारों में पूर्व की तरह सीसीटीवी व विडियोग्राफी की व्यवस्था होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें