Advertisement
बोर्ड परीक्षा : कई स्कूलों में विलंब से पहुंची परीक्षा सामग्री, लौटे परीक्षार्थी
इंटर की ही तरह हो गया मैट्रिक की प्रैक्टिकल परीक्षा का पहले दिन का हाल पटना : बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक की प्रैक्टिकल परीक्षा का भी पहले दिन वही हाल हुआ, जो इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षा का रहा था. परीक्षा से पूर्व स्कूलों में परीक्षा सामग्री नहीं पहुंची थी. मंगलवार को भी लगभग सभी […]
इंटर की ही तरह हो गया मैट्रिक की प्रैक्टिकल परीक्षा का पहले दिन का हाल
पटना : बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक की प्रैक्टिकल परीक्षा का भी पहले दिन वही हाल हुआ, जो इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षा का रहा था. परीक्षा से पूर्व स्कूलों में परीक्षा सामग्री नहीं पहुंची थी. मंगलवार को भी लगभग सभी स्कूलों में सामग्री विलंब से पहुंची. इस कारण कुछ स्कूलों में विलंब से परीक्षा शुरू हुई, तो कई स्कूलों में परीक्षा नहीं हो सकी. परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए स्कूल पहुंचे थे.
कुछ देर इंतजार करने के बाद उन्हें परीक्षा सामग्री नहीं आने की जानकारी दी गयी, उसके बाद वे स्कूल से लौट गये. उन्हें बुधवार को परीक्षा अथवा इंटरनल असेसमेंट के लिए बुलाया गया है. बिहार बोर्ड के कार्यक्रमों के अनुसार मंगलवार से परीक्षा आरंभ होनी थी. हालांकि बोर्ड की ओर से पहले ही परीक्षा की तिथि एक दिन बढ़ायी जा चुकी है. बोर्ड की ओर से कहा गया है कि परीक्षा प्रभावित नहीं होगी. समय पर्याप्त है.
शाम तक स्कूलों में पहुंची परीक्षा सामग्री : राजधानी के शहरी हिस्से को छोड़ दिया जाये, तो ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित स्कूलों में परीक्षा शुरू नहीं हुई. शहरी क्षेत्र के कुछ स्कूलों में जहां समय रहते अवार्ड शीट, अटेंडेंस शीट, उत्तरपुस्तिकाएं आदि पहुंच गयीं, तो वहां परीक्षा शुरू हुई. हालांकि शाम तक सभी स्कूलों को सामग्री प्राप्त हो गयी. अब वहां बुध व गुरुवार दो दिन में परीक्षा संपन्न होगी.
विलंब से हुआ वितरण
20 जनवरी तक जिला शिक्षा कार्यालयों में परीक्षा सामग्री पहुंच जानी थी. 23 को स्कूलों में वितरण किया जाना था. 21 को मानव शृंखला को लेकर वितरण भी प्रभावित रहा. इस कारण प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि भी एक दिन बढ़ायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement