14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : भगवान राम, लक्ष्मण, हनुमान व विष्णु की मूर्तियों थी एक करोड़ की, चोरों ने कर ली चोरी

सीवान : गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के आज्ञा मठिया स्थित मंदिर से सोमवार की रात अपराधियों ने करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की अष्टधातु से बनीं भगवान राम, लक्ष्मण, हनुमान व विष्णु की मूर्तियों की चोरी कर ली. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सीवान-बसंतपुर मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात ठप कर दिया. बाद […]

सीवान : गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के आज्ञा मठिया स्थित मंदिर से सोमवार की रात अपराधियों ने करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की अष्टधातु से बनीं भगवान राम, लक्ष्मण, हनुमान व विष्णु की मूर्तियों की चोरी कर ली. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सीवान-बसंतपुर मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात ठप कर दिया. बाद में मौके पर पहुंचे अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया.
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि मंदिर के पुजारी नंदन मिश्र पूजा करने के बाद कपाट बंद कर लहेजी चले गये. सुबह जब वे पूजा करने के लिए पहुंचे तो देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी. स्थानीय पुलिस को भी इसकी सूचना दी गयी. लोग जब मंदिर के अंदर पहुंचे तो देखा कि भगवान राम, लक्ष्मण, हनुमान व विष्णु की मूर्तियां चोरी कर ली गयी हैं. पुजारी व गांव के लोगों ने बताया कि सभी मूर्तियां करीब 150 वर्ष पुरानी और अष्टधातु से बनी हैं.
चोरी की घटना को अंजाम देते वक्त चोरों ने तीन मूर्तियों को उखाड़ दिया था, वहीं हनुमानजी की मूर्ति को जड़ से काट दिया था. वहां पर पैर का कुछ हिस्सा बचा हुआ है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सीवान-बसंतपुर मुख्य मार्ग को जाम कर मूर्ति बरामदगी की मांग की.
मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष अमित कुमार व सीओ राजेश कुमार ने लोगों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया. सड़क जाम कर रहे लोग जल्द-से-जल्द इस मामले में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मंदिर के पुजारी नंदन मिश्र के बयान पर अज्ञात पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच के बाद ही मूर्ति के अष्टधातु के होने की पुष्टि की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें