पटना: केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भरती) ने गुरुवार को सिपाही के 7606 पदों के विरुद्ध 7569 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा परिणाम प्रकाशित कर दिया.
अनुसूचित जाति के 1637, अनुसूचित जनजाति के 181, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 1945, पिछड़ा वर्ग के 739, पिछड़ा वर्ग (महिला) वर्ग की 379, सामान्य वर्ग के 2626 व गोरखा समुदाय के 62 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया है. सफल अभ्यर्थियों में 7079 पुरुष व 490 महिलाएं शामिल हैं.