Advertisement
बिहार : 13 साल बाद पटना में इतने दिनों तक लगातार कोल्ड डे, अब 16 तक बंद रहेंगी आठवीं तक की कक्षाएं
जनवरी में सर्दी का सितम : 2 से कोल्ड डे जारी, अभी राहत नहीं पटना : जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी और नेपाल की ओर से आज ठंडी हवा के कारण पटना सहित नाॅर्थ बिहार के लगभग जिलों में घना कोहरा और कोल्ड डे की स्थिति है. वैसे तो जनवरी सबसे […]
जनवरी में सर्दी का सितम : 2 से कोल्ड डे जारी, अभी राहत नहीं
पटना : जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी और नेपाल की ओर से आज ठंडी हवा के कारण पटना सहित नाॅर्थ बिहार के लगभग जिलों में घना कोहरा और कोल्ड डे की स्थिति है.
वैसे तो जनवरी सबसे ठंड वाला महीना होता है. लेकिन मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पटना में इस वर्ष जनवरी माह में 2005 के बाद लगातार इतनी लंबी अवधि का कोल्ड डे है. वर्ष 2005 के जनवरी माह में लगातार आठ से नौ दिन तक कोल्ड डे की स्थिति रही थी. इस साल दो जनवरी से अब तक लगातार पटना कोल्ड डे की चपेट में है.
मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम निदेशक एस सेनगुप्ता के मुताबिक अभी एक सप्ताह तक राहत मिलने की संभावना नहीं है. फिलहाल न्यूनतम और अधिकतम तापमान अपने सामान्य स्तर से सात डिग्री तक नीचे रहेगा. मंगलवार के बाद दिन में धूप कुछ देर के लिए निकलेगी, लेकिन धूप से हटते ही कनकनी लगने लगेगी.
क्या है कारण : मौसम वैज्ञानिक बताते हैं कि इस ठंड में अब तक एक बार भी पश्चिमी विक्षोभ बिहार तक नहीं पहुंच पाया है और जम्मू तक आने वाला पश्चिमी विक्षोभ भी काफी कमजोर रहा. ऐसे में पटना में कहीं बारिश नहीं हुई और न ही तेज हवा चली. जब तक हल्की बूंदाबांदी नहीं होगी, तब तक पटना के मौसम में कुछ खास बदलाव नहीं होगा.
– फिलहाल तापमान सामान्य से 7 डिग्री तक नीचे रहेगा
अब 16 तक बंद रहेंगी आठवीं तक की कक्षाएं
डीएम कुमार रवि ने घना कोहरा और कोल्ड डे के मद्देनजर 16 जनवरी तक पटना जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों को एक से आठ तक की कक्षाएं बंद रखने का आदेश दिया है. वहीं नौवीं से ऊपर की सभी कक्षाएं सुबह साढ़े बजे के बाद ही शुरू होंगी. जो स्कूल इस निर्देश को नहीं मानेंगे, उनके प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
इन जिलों में रविवार को भी रहा
कोल्ड डे
जिला अधिकतम न्यूनतम
पटना 16.2 6.1
गया 22.5 6.8
भागलपुर 16.8 6.6
पूर्णिया 19.2 8.0
मुजफ्फरपुर 12.4 8.7
छपरा 12.6 6.2
फारबिसगंज 14.6 9.2
सुपौल 16.4 9.8
(डिग्री सेल्सियस में)
पूर्वानुमान अभी राहत नहीं
पटना में 13 दिनों से कोल्ड डे (आंकड़े डिग्री सेल्सियस में)
तारीख अधिकतम न्यूनतम
2 जनवरी 16.5 7.1
3 जनवरी 14.7 7.1
4 जनवरी 16.4 8.3
5 जनवरी 12.9 4.9
6 जनवरी 15.8 6.6
7 जनवरी 16.2 6.1
8 जनवरी 17.8 5.6
9 जनवरी 17.6 5.5
10 जनवरी 13.6 6.9
11 जनवरी 11.7 5.0
12 जनवरी 15.4 7.4
13 जनवरी 16.4 6.3
14 जनवरी 16.2 6.1
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement