पटना : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ( आईटीआई) की परीक्षा 19 जनवरी से होगी. श्रम संसाधन विभाग ने पारदर्शी व कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए व्यापक तैयारी की है. 199 परीक्षा केंद्रों पर करीब दो लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा केंद्रों के अधीक्षक व वीक्षकों की तैनाती रैंडम तरीके से साप्टवेयर के जरियेे की गयी है. पहली बार परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में रही है.
Advertisement
हो जायें तैयार: आईटीआई की परीक्षा 19 जनवरी से
पटना : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ( आईटीआई) की परीक्षा 19 जनवरी से होगी. श्रम संसाधन विभाग ने पारदर्शी व कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए व्यापक तैयारी की है. 199 परीक्षा केंद्रों पर करीब दो लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा केंद्रों के अधीक्षक व वीक्षकों की तैनाती रैंडम तरीके से साप्टवेयर के जरियेे की गयी है. पहली […]
राज्य के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि पारदर्शी व कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए विभाग ने व्यापक तैयारी की है. वीक्षक और वाह्य परीक्षक के रूप में इंजीनियरिंग कालेज और पॉलटेकनिक के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति के लिए विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के मंत्री से अनुरोध किया गया है.
सभी केंद्रों की राशि भेज दी गयी है. परीक्षार्थियों से किसी प्रकार की राशि नहीं ली जायेगी. कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए और भी जो कदम उठाने होंगे उठाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement