कोरिया निर्मित इजी लाइट सिगरेट के 18 कार्टन व दो कार्टन चीन का वीन सिगरेट जब्त
Advertisement
कोरिया और चीन में बना 65 लाख का सिगरेट जब्त
कोरिया निर्मित इजी लाइट सिगरेट के 18 कार्टन व दो कार्टन चीन का वीन सिगरेट जब्त दानापुर : डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेंयू इंटेलिजेंस पटना (डीआरआई) ने शनिवार की सुबह में गुप्त सूचना के आधार पर पाटलिपुत्र जंक्शन के प्लेटफाॅर्म संख्या दो पर नाॅर्थ- ईस्ट एक्सप्रेस की एसएलआर बाेगी से 20 कार्टन विदेशी सिगरेट जब्त की है. […]
दानापुर : डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेंयू इंटेलिजेंस पटना (डीआरआई) ने शनिवार की सुबह में गुप्त सूचना के आधार पर पाटलिपुत्र जंक्शन के प्लेटफाॅर्म संख्या दो पर नाॅर्थ- ईस्ट एक्सप्रेस की एसएलआर बाेगी से 20 कार्टन विदेशी सिगरेट जब्त की है. विदेशी सिगरेट को गुवाहटी से आनंद विहार टर्मिनल के लिए बुक करा कराया गया था. देश में इस जब्त विदेशी सिगरेट की कीमत करीब 65 लाख आंकी गयी है.
डीआरआई सूत्रों के मुताबिक गुप्त सूचना मिली कि नाॅर्थ- ईस्ट एक्सप्रेस(गुवाहटी-आनंद विहार) से विदेशी सिगरेट दिल्ली ले जा रहा है.
सूचना के आधार पर शनिवार की सुबह पाटलिपुत्र जंक्शन पर आरपीएफ व जीआरपी के सहयोग से नाॅर्थ- ईस्ट एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12505) के रियल एसएलआर बोगी में छापेमारी कर 20 कार्टन विदेशी सिगरेट जब्त की गयी. कोरिया निर्मित इजी लाइट सिगरेट का 18 कार्टन व दो कार्टन चीन निर्मित वीन सिगरेट जब्त की गयी. सूत्रों बताया कि गुवाहाटी के पलटन बाजार सोला पाड़ा रोड निवासी राघवेंद्र प्रसाद गुप्ता ने चार बंडल में 20 कार्टन विदेशी सिगरेट आनंद विहार स्टेशन रोड निवासी रवि कुमार के नाम से बुक कराया था. रेलवे की बुकिंग में अंकित नाम का जांच-पड़ताल की जा रही है और विदेशी सिगरेट के सरगना की तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement