13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवेकानंद के बताये रास्ते पर चलें युवा

युवा दिवस. शहर में कई राजनीतिक-सामाजिक संस्थानों में अायोजित हुए कार्यक्रम पटना : आज युवाओं को स्वामी विवेकानंद के बताये हुए मार्ग पर चलने की जरूरत है. एक वृद्ध अगर कुछ करना चाहे तो वह आगे पीछे हो सकता है लेकिन अगर एक युवा कुछ करना चाहे और वह दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ कुछ करने […]

युवा दिवस. शहर में कई राजनीतिक-सामाजिक संस्थानों में अायोजित हुए कार्यक्रम

पटना : आज युवाओं को स्वामी विवेकानंद के बताये हुए मार्ग पर चलने की जरूरत है. एक वृद्ध अगर कुछ करना चाहे तो वह आगे पीछे हो सकता है लेकिन अगर एक युवा कुछ करना चाहे और वह दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ कुछ करने का प्रण ले तो वह उसमें जरूर सफल हो सकता है. यह बात जनता दल यू के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने शुक्रवार को आइएमए हॉल में राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर आयोजित संगोष्ठी में अपने विचारों काे रखते हुए कहीं. आयोजन में विधान परिषद के उपसभापति मो हारूण रशीद, विधान पार्षद नीरज कुमार, विधायक श्याम रजक ने भी अपने विचारों को रखा.
चरित्र निर्माण पर ध्यान दें युवा : श्री सिंह ने कहा कि आज के युवा वर्ग को चरित्र निर्माण और खान-पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. जिससे उनके मस्तिष्क की शक्ति में वृद्धि हो और बुद्धि का विस्तार हो. अपने विचारों को रखते हुए मो हारूण रशीद ने ये बातें कहीं. राज्य सरकार द्वारा लागू पूर्ण शराबबंदी, दहेज विरोध, बाल विवाह व सात निश्चय के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि ये सभी कार्य आज के नयी पीढ़ी के संस्कार व व्यक्तित्व निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा. नीरज कुमार ने कहा कि आज जयंती के अवसर पर युवा शक्ति संकल्प ले कि वे सामाजिक बुराइयों को खत्म करेंगे. श्याम रजक ने कहा कि उनके बताये हुए मार्ग चल कर उनके सपनों को पूरा करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें