Advertisement
दुग्ध व कृषि क्रांति शास्त्री जी की देन : आरसीपी
जदयू कार्यकर्ताओं ने कैंडल जला कर दहेज को कहा ‘ना’ पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव राज्य सभा सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि अगर लाल बहादुर शास्त्री ना होते तो देश दुग्ध व कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भर नहीं होता. उन्होंने ही देश में कृषि व दुग्ध के क्षेत्र में क्रांति लाकर भारतीय को […]
जदयू कार्यकर्ताओं ने कैंडल जला कर दहेज को कहा ‘ना’
पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव राज्य सभा सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि अगर लाल बहादुर शास्त्री ना होते तो देश दुग्ध व कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भर नहीं होता. उन्होंने ही देश में कृषि व दुग्ध के क्षेत्र में क्रांति लाकर भारतीय को इन क्षेत्रों में आत्म निर्भर बनाया, अपितु आज देश इन चीजों का निर्यात कर रह हैं. वे स्थानीय रवींद्र भवन में जदयू कलमजीवी प्रकोष्ठ के द्वारा लाल बहादुर शास्त्री की 52वीं पुण्य तिथि पर आयोजित दहेज विरोधी संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि शास्त्री जी ने राजनीति में मिसाल कायम किया.
1954 में जब में रेल मंत्री थे, तब रेलवे दुर्घटना के बाद न केवल अपना इस्तीफा दिया था बल्कि रेल दुर्घटना में अपनी नैतिक जिम्मेवारी का एहसास कराते हुए प्रधानमंत्री को इस्तीफा मंजूर करने पर बाध्य किया था. उन्हीं की प्रतिमूर्ति बनकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी रेल मंत्री रहते रेल दुर्घटना होने पर प्रधानमंत्री को इस्तीफा मंजूर करने पर बाध्य किया था. इस मौके पर जदयू के विधान पार्षद प्रो. रण्वीर नंदन ने कहा कि इतनी ठंड के बावजूद खचाखच भरा रवींद्र भवन दर्शाता है कि हमारे नेता नीतीश कुमार के समाजिक आह्वान को बिहार की जनता गंभीरता से ले रही है. मुख्यमंत्री ने समाज से कलमजीवियों को जोड़ने के लिए 2013 में किया था जो आज सार्थक हो गया.
उन्होंने कहा कि शास्त्री अगर कुछ दिन भी और जिंदा रहते तो देश में सीमा विवाद नहीं होता. इस मौके पर मिस इंडिया मोनिका सिंह, मिसेज इंडिया आरती सिंह, लोकगीत गायिका नीतू नवगीत,डॉ. कृष्णा शर्मा, नीता सिन्हा, कृष्णा शगुन, रीता राजपूत, दिव्यानी दुबे, सागरिका चौधरी सहित सैकड़ों महिलाओं सहित हॉल मौजूद सभी जदयू कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर दहेज न लेने देने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में जदयू प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील कुमार, जदयू कलमजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रंजीत सिन्हा, महानगर अध्यक्ष धीरज सिन्हा, डॉ. प्रभात चन्द्र, विशाल वर्मा, विजय श्रीवास्तव, अजय कुमार वर्मा, प्रवीण सक्सेना, ज्योति पांडेय सहित सहित कई नेताओं ने विचार व्यक्त किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement