12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : आईएएस दीपक आनंद के ठिकानों से 2.6 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के मिले सबूत

छापेमारी : आय से अधिक संपत्ति मामले में एसवीयू की कार्रवाई पटना : आईएएस दीपक आनंद की काली कमाई का कुनबा धीरे-धीरे बड़ा होता जा रहा है. दूसरे दिन भी उनके सभी ठिकानों पर छापेमारी चलती रही. इनके पास जो कागजात बरामद हुए हैं, उनमें बेहद ही जटिल और पेचिदा किस्म के लेन-देन सामने आये […]

छापेमारी : आय से अधिक संपत्ति मामले में एसवीयू की कार्रवाई
पटना : आईएएस दीपक आनंद की काली कमाई का कुनबा धीरे-धीरे बड़ा होता जा रहा है. दूसरे दिन भी उनके सभी ठिकानों पर छापेमारी चलती रही. इनके पास जो कागजात बरामद हुए हैं, उनमें बेहद ही जटिल और पेचिदा किस्म के लेन-देन सामने आये हैं.
इनके पैतृक घर सीतामढ़ी और गोड्डा स्थित ससुराल से बड़ी संख्या में ऐसे कागजात बरामद किये गये हैं, जिनमें एक व्यक्ति से दूसरे फिर तीसरे के जरिये एक ही राशि को कई स्तर पर घुमाकर लेन-देन करने के बड़े मामले सामने आये हैं. एक ही पैसे को दूसरे और तीसरे व्यक्ति को देकर फिर से ये रुपये वापस दीपक आनंद ने कर्ज के रूप में ले लिया है. इस तरह के लेन-देन के दर्जनों कागजात बरामद हुए हैं. बरामद सभी कागजातों की फिलहाल जांच चल रही है.
अब तक की जांच में दो करोड़ 60 लाख रुपये के मनी लाॅन्ड्रिंग के दस्तावेज मिल चुके हैं. जांच पूरी होने के बाद इनके अधिक बढ़ने की संभावना है. इस मामले में उनके खिलाफ पीएमएलए (प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट) के तहत भी कार्रवाई शुरू हो सकती है.
इसके लिए इस मामले को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के पास भी ट्रांसफर किया जा सकता है. क्योंकि वर्तमान में आय से अधिक संपत्ति मामले में एसवीयू (स्पेशल विजिलेंस यूनिट) एंटी करप्शन एक्ट के तहत ही कार्रवाई कर रहा है. हालांकि इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है कि मामला ईडी के पास कब ट्रांसफर किया जायेगा.
पत्नी के सामने खोला रूम का ताला, दो लाख की ज्वेलरी मिली : गुरुवार को आईएएस की पत्नी डॉ शिखा रानी को पुलिस सुरक्षा में पटना से कटिहार ले जाया गया. यहां के मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में उनकी मौजूदगी में कमरा का ताला खोला गया. इसकी तलाशी के दौरान दो लाख रुपये की ज्वेलरी और कमरे से पांच लाख रुपये के घरेलू उपयोग के सामान भी बरामद किये गये हैं. ये सभी ज्वेलरी पटना के तनिष्क से खरीदी गयी थी, जिसकी रसीद भी बरामद हुई है. वित्तीय लेन-देन के कुछ कागजात मिले हैं.
दो लॉकर और मुजफ्फरपुर के कमरे से खुलेंगे कई राज : आईएएस दीपक आनंद के पास से एक दर्जन से ज्यादा बैंक एकाउंट के अलावा दो लॉकर भी मिले हैं. इनकी गहन जांच चल रही है. लॉकर से भी कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों के मिलने की पूरी संभावना है. इसके अलावा जांच में एक बेहद महत्वपूर्ण सूचना यह मिली है कि मुजफ्फरपुर में उनका एक कमरा है.
पटना में पीएंडएम मॉल में दो दुकानों के अलावा एम्स के पास छह कट्ठा जमीन के भी कागजात मिले हैं. हालांकि यह जमीन उनके पिता के नाम पर है. इसलिए पहले इस बात की जांच की जा रही है कि इसे कब और कितने में खरीदी गयी.
वास्तव में उनके पिता ने ही जमीन खरीदी है या आईएएस बेटे ने अपनी काली कमाई से खरीदी है. यह छह कट्ठा जमीन का वास्तविक एमवीआर डेढ़ करोड़ से ज्यादा है. जबकि कागज पर इसकी कीमत महज 30 लाख रुपये ही दिखायी गयी है. इस प्रोपर्टी की भी जांच चल रही है.
पीएंडएम में दो दुकानों को दीपक आनंद ने 2011 में खरीदा : आईएएस दीपक आनंद ने वर्ष 2011 में शहर के पीएंडएम मॉल में दो दुकानें खरीदी हैं. इसमें एक दुकान स्वयं और दूसरी पत्नी शिखा रानी के नाम पर है.
मॉल की दुकान संख्या आरटी-02ए और एफ-12 इनकी हैं. इन्हें खरीदने के लिए वित्तीय वर्ष 2011-12 से 2016-17 के बीच एक करोड़ 66 लाख रुपये अलग-अलग इंस्टॉलमेंट में दिये गये थे. अधिकांश रुपये कैश दिये गये हैं और इनमें कुछ रुपये चार-पांच एकाउंट के माध्यम से रूट करके पेमेंट किये गये हैं.
कटिहार : आईएएस दीपक आनंद की पत्नी डॉ शिखा रानी से विजिलेंश ने गुरुवार को घंटों पूछताछ की. इसके बाद बयान को दर्ज कर तथा कमरे से मिले महत्वपूर्ण दस्तावेज सहित अन्य कागजात को अपने साथ लेकर गुरुवार को पटना निकल गयी.
मालूम हो कि आईएएस दीपक आनंद पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले को लेकर शिकायत दर्ज करायी थी. उक्त शिकायत को लेकर विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) की टीम ने बुधवार को कटिहार पहुंची तथा कटिहार मेडिकल कॉलेज में डीएम की पत्नी के छात्रावास पहुंची थी. आइएएस की पत्नी शिखा रानी उस वक्त वहां नहीं थी.
शिखा रानी कटिहार मेडिकल कॉलेज में पीजी की छात्रा है. शिखा रानी से पूछताछ करने के लिए बुधवार की रात विजिलेंस की टीम कटिहार में ही रुकी रही.
गुरुवार को मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में निगरानी विभाग की टीम ने पहुंचकर शिखा रानी के कमरे की सघनता से तलाशी ली. उसके पश्चात निगरानी विभाग ने डॉ शिखा रानी से घंटों पूछताछ की. इसके बाद निगरानी टीम ने डॉ शिखा का बयान दर्ज कर उसके कमरे से जब्त किये गये महत्वपूर्ण दस्तावेज सहित अन्य कागजात लेकर गुरुवार को पटना रवाना हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें